यूपी ब्लॉक चुनाव: सरेआम एक महिला के साथ ऐसा क्या हुआ कि सीएम योगी को लेना पड़ा सख्त एक्शन

Published : Jul 09, 2021, 04:35 PM ISTUpdated : Jul 09, 2021, 05:00 PM IST
यूपी ब्लॉक चुनाव: सरेआम एक महिला के साथ ऐसा क्या हुआ कि सीएम योगी को लेना पड़ा सख्त एक्शन

सार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पंचायत के चुनावों में भाजपा पूरी तरह हार गई उस हार का बदला लेने के लिए अपने गुंडों को सड़कों पर छोड़ दिया।

लखीमपुर खीरी. यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर योगी सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। लखीमपुर जिले में महिला से बदसलूकी मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सीओ और थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता से बदसलूकी के आरोप में बीजेपी सांसद रेखा वर्मा के एक रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी यूपी को देंगे बड़ी सौगात, योगी के कार्यकाल में तैयार हुआ रिकॉर्ड 9 मेडिकल कॉलेज

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म है। गुरुवार को यूपी में कई जगहों पर हिंसा हुई। लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता से बदसलूकी भी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने यश वर्मा नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पंचायत के चुनावों में भाजपा पूरी तरह हार गई उस हार का बदला लेने के लिए अपने गुंडों को सड़कों पर छोड़ दिया।  उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 825 ब्लॉक प्रमुखों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी।  नतीजे भी 10 जुलाई को आएंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल