18 जून को आएगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडियट का परिणाम, इस तरह से छात्र कर पाएंगे चेक

Published : Jun 17, 2022, 07:16 PM IST
18 जून को आएगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडियट का परिणाम, इस तरह से छात्र कर पाएंगे चेक

सार

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 18 जून को सभी के सामने आएगा। इस परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 18 जून को आधिकारिक वेबसाइड पर जारी किया जाएगा। 18 जून शनिवार को बोर्ड में पंजीकृत कुल 5192616 परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। फिलहाल आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छात्र बोर्ड का परिणाम किस तरह से देख सकेंगे। 

इन वेबसाइट पर देखा जा सकेगा रिजल्ट 
परिषद की ओर से 18 जून को परिणाम परिणाम घोषित करने का ऐलान किया गया है। परिणाम को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। हाईस्कूल के रिजल्ट को दोपहर दो बजे के बाद जबकि इंटरमीडियट के रिजल्ट को शाम चार बजे के बाद देखा जा सकेगा। 

इस तरह से चेक किया जा सकेगा रिजल्ट 

  •  रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा। 
  •  वेबसाइट के होमपेज पर जाकर UP Board 10th Result 2022 या फिर UP Board 12th Result 2022 पर क्लिक करना होगा। 
  •  यहां पर छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी सब्मिट करनी होगी। 
  •  तमाम जानकारी सब्मिट करने के साथ ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
  •  छात्र रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख सकेंगे। 

यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षाएं मार्च और अप्रैल माह में आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं में 50 लाख छात्रों की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। हालांकि परीक्षा में 47 लाख छात्र ही उपस्थित हुए थे। बोर्ड परीक्षा में 10वीं की परीक्षा में 27.8 लाख छात्र शामिल हुए थे जबकि 12वीं की परीक्षा में 24.1 लाख छात्र शामिल हुए थे। राज्य के हजारों केंद्रों पर यह परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब आएगा परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!