आज जारी होगा यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का ऐलान हो चुका है। आज यानी 18 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।  बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 18 जून को आधिकारिक वेबसाइड पर जारी किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 3:08 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 11:57 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड यानी यूपी बोर्ड की हाइस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 18 जून शनिवार को रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया है। उनके मुताबिक यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दोपहर को दो बजे हाईस्कूल का रिजल्ट तो वहीं शाम चार बजे इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया जाएगा। पिछले कुछ सालों से प्रयागराज की जगह लखनऊ से रिजल्ट घोषित हो रहा था।

इन वेबसाइट पर देखे परिणाम
परिषद की ओर से 18 जून को परिणाम परिणाम घोषित करने का ऐलान किया गया है। परिणाम को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। छात्रों के पास में परिणाम को चेक करने के लिए कई अन्य तरीकें भी हैं। छात्र चाहें तो एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल पर भी परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4775749 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि बोर्ड परीक्षा में 416940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। 

Latest Videos

छात्रों कर रहे थे बेसब्री से इंतजार
बता दें कि हाईस्कूल में कुल 2781654 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2525007 परीक्षार्थी उपस्थित और 256647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इण्टरमीडिएट में कुल 2411035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 2250742 परीक्षार्थी उपस्थित और 160293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये थे। इसके साथ ही कुल 45 परीक्षार्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते धरे गए थे। बोर्ड के सचिव के इस ऐलान से परीक्षार्थियों शिक्षकों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। परीक्षा देने के बाद छात्र-छात्राएं भी रिजल्ट काबेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
* बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा। 
* साइट के होमपेज पर जाकर UP Board 10th Result 2022 या फिर UP Board 12th Result 2022 पर क्लिक करना होगा। 
* उसके बाद छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी को भरना होगा।
* पूछी गई जानकारी देने और सब्मिट करने के साथ ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
* रिजल्ट को देखने के बाद छात्र इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब आएगा परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal