यूपी बोर्ड इंटर के प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी, हुए हैं कई महत्वपूर्ण बदलाव

Published : Apr 19, 2022, 01:14 PM IST
यूपी बोर्ड इंटर के प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी, हुए हैं कई महत्वपूर्ण बदलाव

सार

यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों का ऐलान भी हो चुका है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान इस बार कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बोर्ड प्रैक्टिकल से पहले तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।  

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। हालांकि अभी तक 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं आयोजित की गई। यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट में भी देरी देखी जा सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि प्रैक्टिकल एग्जान खत्म होंगे और उसके बाद स्कूलों की ओर से छात्रों को नंबर दिया जाएगा। इसके बदा नंबर को बोर्ड के पास भेजा जाएगा औऱ फिर ये अंकपत्र पर चढ़ेंगे। इसी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि 12वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। 

कॉपी चेकिंग का कार्य भी है जारी
हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं इस बीच केंद्रों पर कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा रहा है। प्रैक्टिकल परीक्षा और कॉपी चेकिंग सब सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगा। 
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि हाईस्कूल और इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 2781654 पंजीकृत छात्रों में से 256647 अनुपस्थित रहें। 

बदली है व्यवस्था 
गौरतलब है कि नई व्यवस्था के तहत जिन स्कूलों में बोर्ड की लिखित परीक्षा करवाई गई थी वहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा होनी है। इसके लिए छात्रों को वहीं पहुंचना होगा। पहले जिन विद्यालयों में बच्चे पढ़ते थे उन्हीं स्कूल में ही प्रैक्टिकल परीक्षा होती थी। लेकिन अब व्यवस्था बदल चुकी है। इसके लिए प्रैक्टिल परीक्षा भी बनाए गए केंद्रों  पर होगी। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!