यूपी बोर्ड इंटर के प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी, हुए हैं कई महत्वपूर्ण बदलाव

यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों का ऐलान भी हो चुका है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान इस बार कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बोर्ड प्रैक्टिकल से पहले तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।  

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। हालांकि अभी तक 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं आयोजित की गई। यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट में भी देरी देखी जा सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि प्रैक्टिकल एग्जान खत्म होंगे और उसके बाद स्कूलों की ओर से छात्रों को नंबर दिया जाएगा। इसके बदा नंबर को बोर्ड के पास भेजा जाएगा औऱ फिर ये अंकपत्र पर चढ़ेंगे। इसी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि 12वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। 

कॉपी चेकिंग का कार्य भी है जारी
हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं इस बीच केंद्रों पर कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा रहा है। प्रैक्टिकल परीक्षा और कॉपी चेकिंग सब सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगा। 
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि हाईस्कूल और इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 2781654 पंजीकृत छात्रों में से 256647 अनुपस्थित रहें। 

Latest Videos

बदली है व्यवस्था 
गौरतलब है कि नई व्यवस्था के तहत जिन स्कूलों में बोर्ड की लिखित परीक्षा करवाई गई थी वहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा होनी है। इसके लिए छात्रों को वहीं पहुंचना होगा। पहले जिन विद्यालयों में बच्चे पढ़ते थे उन्हीं स्कूल में ही प्रैक्टिकल परीक्षा होती थी। लेकिन अब व्यवस्था बदल चुकी है। इसके लिए प्रैक्टिल परीक्षा भी बनाए गए केंद्रों  पर होगी। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025