जानिए कब घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, छात्र इस तरह से कर सकेंगे चेक

Published : May 23, 2022, 03:27 PM IST
जानिए कब घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, छात्र इस तरह से कर सकेंगे चेक

सार

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रिजल्ट की ताऱीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।   

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। इसके लिए बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ही रिजल्ट की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो सकता है। रिपोर्टस के अनुसार यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। इसके अलावा अगले दिनों में शुरु किए गए प्रैक्टिकल एक्जाम भी पूरे हो चुके हैं। यूपी बोर्ड ने तैयारियों को अंतिम रूप भी देना शुरू कर दिया है। रिजल्ट जारी होने बाद छात्र यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर नतीजों को चेक कर सकेंगे। 

UP Board Result 2022 को ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर जाकर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • नया पेज खुलने के बाद उसमें रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ को भर दें। 
  • डिटेल भरने के बदा सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। ऐसे करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें। 

52 लाख छात्रों को इंतजार 
यूपी बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के माह में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थई। बोर्ड परीक्षा में 52 लाख छात्र उपस्थित थे। इन सभी छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा राज्यभर के 8373 केंद्रों पर आयोजित होंगी। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। इसके बाद अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट को लेकर छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर तारीखों का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। 

यूपी बोर्ड: विद्यार्थियों को एक हाथ में किताब और दूसरे में माउस देने की तैयारी, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

जानें कब आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट कर रहे इंतजार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार