यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रिजल्ट की ताऱीखों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। इसके लिए बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ही रिजल्ट की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो सकता है। रिपोर्टस के अनुसार यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। इसके अलावा अगले दिनों में शुरु किए गए प्रैक्टिकल एक्जाम भी पूरे हो चुके हैं। यूपी बोर्ड ने तैयारियों को अंतिम रूप भी देना शुरू कर दिया है। रिजल्ट जारी होने बाद छात्र यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर नतीजों को चेक कर सकेंगे।
UP Board Result 2022 को ऐसे करें चेक
52 लाख छात्रों को इंतजार
यूपी बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के माह में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थई। बोर्ड परीक्षा में 52 लाख छात्र उपस्थित थे। इन सभी छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा राज्यभर के 8373 केंद्रों पर आयोजित होंगी। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। इसके बाद अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट को लेकर छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर तारीखों का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
जानें कब आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट, 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट कर रहे इंतजार