यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है इतना समय, जानिए क्या है पूरी वजह

Published : May 17, 2022, 02:06 PM ISTUpdated : May 17, 2022, 02:07 PM IST
यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है इतना समय, जानिए क्या है पूरी वजह

सार

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट मे अभी कुछ देरी हो सकती है।

लखनऊ: यूपी बोर्ड कक्षा की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट की डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट पहले जून मे लाने का प्लान था, लेकिन अब खबर आ रही है अब रिजल्ट आने में देरी हो सकती है। परिणाम देरी से ने के पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि क्लास 12वीं के प्रैक्टिकल छूट गए है., जिसकी वजह से देरी है सकती है।

प्रैक्टिकल परीक्षाओं की वजह से हो रही है रिजल्ट में देरी  
बता दें कि जो कैंडिडेट्स किसी वजह से पहले 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जामस 2022 में नहीं दे पाए, वे अब इस समय अपनी परीक्षाएं पूरी कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार करीब 1.5 लाख छात्र इन छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। इस वजह से रिजल्ट आने में देर हो सकती है।

कॉपियों का पूरा हुआ मूल्यांकन 
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चल रहा था, जो अब तक पूरा हो चुका है। हालांकि अभी हो रही प्रैक्टिकल परीक्षाओं का अंक चढ़ाने के बाद ही अंतिम नतीजे आएंगे। इसलिए यूपीएमएसपी रिजल्ट आने में लेट हो सकता है। क्योंकि 12वीं के प्रैक्टिकल अभी नहीं हुए है।

कब तक जारी होंगे नतीजे
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में कोई साफ घोषणा नहीं की है पर मौजूदा माहौल को देखते हुए और पिछले ट्रेंड्स का अंदाजा लगाते हुए या कहा जा रहा है कि नतीजे जून महीने की शुरुआत में घोषित हो सकते हैं। पहले रिजल्ट मई महीने के अंत तक आने की उम्मीद थी। अब प्रैक्टिकल परीक्षाएं होने के बाद उनके मूल्यांकन और अंकन के बाद ही नतीजे आएंगे।

दो करोड़ 63 लाख कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
इस बार गैरतलब है कि करीब दो करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है। बता दें कि यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग के लिए प्रदेश भर में 271 केंद्र बनाए गए थे. पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच की मॉनिटरिंग CCTV कैमरे लगा के की गई है।

इस तारीख को आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानिए कहां देख सकते हैं परिणाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर