यूपी के फतेहपुर जिले की दिव्या 12वीं कक्षा की उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की नई टॉपर बन गई है, जिसने अपने हिंदी पेपर के पुनर्मूल्यांकन के बाद दो और अंक हासिल करने के बाद अपनी जुड़वां बहन दिव्यांशी से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा का बीते 18 जून को आया परिणाम अब बदल चुका है। राज्य के फतेहपुर जिले की टॉपर दिव्यांशी की जुड़वा बहन दिव्या अब 12वीं कक्षा की नई टॉपर बन गई है। दिव्या ने अपने हिंदी पेपर के पुनर्मूल्यांकन के बाद दो और अंक हासिल करने के बाद अपनी जुड़वा बहन दिव्यांशी से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दरअसल दिव्या अपने हिंदी पेपर के अंकों से असंतुष्ट थी और इस वजह से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया, जिसमें उन्हें 38 और अंक मिल गए। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दिव्या के अंक इंटरमीडिएट यूपी टॉपर जुड़वा बहन दिव्यांशी से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि यूपी बोर्ड की ओर से वेब साइट में अंकपत्र पर परिवर्तन कर दिया गया है।
दिव्या की बहन दिव्यांशी को मिला दूसरा स्थान
जिला स्कूल निरीक्षक देवकी सिंह का कहना है कि शहर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर की छात्रा दिव्यांशी ने परीक्षा में 500 में से 477 अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन अब उसी स्कूल की छात्रा और उसकी जुड़वा बहन दिव्या ने यह मुकाम हासिल कर लिया है। इसके साथ ही जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर की छात्राओं ने राज्य की टॉपर सूची में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। अब दिव्यांशी को राज्य में दूसरा स्थान मिला है। इसने 18 जून को घोषित बोर्ड परीक्षा के नतीजों में लगभग 22 लाख उम्मीदवारों में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
परिवार में फिर से है खुशी का माहौल
हालांकि दिव्यांशी की जुड़वा बहन दिव्या ने सभी विषयों में उससे बेहतर नंबर पाए थे लेकिन उसे हिंदी में केवल 56 अंक मिले थे। इस वजह से वह मेरिट सूची में स्थान पाने में असफल रही थी। इस स्थिति में दिव्या ने जांच के लिए आवेदन किया था। जिला स्कूल निरीक्षक ने यह भी कहा कि अब दिव्या को टॉपर घोषित कर दिया गया है और उसके अंक हिंदी विषय में बढ़कर 94 हो गए हैं। अब दिव्या के नंबरों का योग उनकी बहन के 477 के मुकाबले 479 पर पहुंच गया है। फिलहाल दिव्या को यूपी टापर मानकर घरवालों में खुशी का माहौल है और मिठाई बांटकर जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दिव्यांशी को भी बहन की इस सफलता से खुशी है।
कब मिलेगी यूपी बोर्ड के छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट, जानिए क्या है अपडेट
यूपी बोर्ड के टॉप टेन मेधावियों से सीएम योगी ने आवास पर की मुलाकात
UP Board 12 result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नम्बर