बजट में किसानों को बड़ा लाभ देने का दावा,1 लाख 72 हजार से अधिक का गन्ना भुगतान हुआ

Published : May 26, 2022, 11:43 AM ISTUpdated : May 26, 2022, 01:48 PM IST
बजट में किसानों को बड़ा लाभ देने का दावा,1 लाख 72 हजार से अधिक का गन्ना भुगतान हुआ

सार

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करे रहे हैं। जिसमें उन्होंने किसानों के लिए कई बड़ी सौगाते दी है और किसानों को गन्ना भुगतान को लेकर भी आंकड़ा दिया है।

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा में पेश किया।  वित्त वर्ष 2022-23 के बजट का आकार 6.10 लाख करोड़ रुपये पार करने की संभावना है। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। पिछला बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपये का था।

यूपी में होगा विशेष सुरक्षा बल का गठन- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि यूपी में विशेष सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा। इसके अलावा कोविड में अनाथ बच्चों को 4 हजार रूपए की आर्थीक सहायता दी जाएगी।

किसानों को 1 लाख 72 हजार से अधिक मूल्य का गन्ना भुगतान हुआ- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के ऋणमोचन का कार्य किया. अब तक 1 लाख 72 हजार से अधिक मूल्य का गन्ना भुगतान हुआ. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 2.55 करोड़ किसानों को 6 हजार सालाना दिया जा रहा है. 

इंवेस्टर्स में होगा 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि 3 जून को इंवेस्टर्स समीट में 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा।

यूपी ने जाति, धर्म और समुदाय के समीकरण को नकारा- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि मैं प्रदेश की जनता का अभिनन्दन करना चाहूंगा। जिसने हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में किये गए जन कल्याण और विकासोन्मुखी कार्य को देखते हुये जाति धर्म और समुदाय के समीकरण को नकारकर उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को बनाये रखने के लिये बीजेपी में विश्वास कायम रखते हुये हमें पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया है। 

UP Budget 2022 live update: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट में बोले- पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बना यूपी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'इस तरह की पत्नी पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं' इलाहाबाद HC ने रिजेक्ट कर दी डिमांड
कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह