वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करे रहे हैं। जिसमें उन्होंने किसानों के लिए कई बड़ी सौगाते दी है और किसानों को गन्ना भुगतान को लेकर भी आंकड़ा दिया है।
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा में पेश किया। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट का आकार 6.10 लाख करोड़ रुपये पार करने की संभावना है। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। पिछला बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपये का था।
यूपी में होगा विशेष सुरक्षा बल का गठन- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि यूपी में विशेष सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा। इसके अलावा कोविड में अनाथ बच्चों को 4 हजार रूपए की आर्थीक सहायता दी जाएगी।
किसानों को 1 लाख 72 हजार से अधिक मूल्य का गन्ना भुगतान हुआ- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के ऋणमोचन का कार्य किया. अब तक 1 लाख 72 हजार से अधिक मूल्य का गन्ना भुगतान हुआ. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 2.55 करोड़ किसानों को 6 हजार सालाना दिया जा रहा है.
इंवेस्टर्स में होगा 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि 3 जून को इंवेस्टर्स समीट में 75 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा।
यूपी ने जाति, धर्म और समुदाय के समीकरण को नकारा- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कहा कि मैं प्रदेश की जनता का अभिनन्दन करना चाहूंगा। जिसने हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में किये गए जन कल्याण और विकासोन्मुखी कार्य को देखते हुये जाति धर्म और समुदाय के समीकरण को नकारकर उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को बनाये रखने के लिये बीजेपी में विश्वास कायम रखते हुये हमें पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया है।