यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव अलग है। यह चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच में है। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमलावर होने के साथ ही सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया।
देवरिया: यूपी चुनाव को लेकर पांचवे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देवरिया में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में इस बार जिस तरह का चुनाव हो रहा है उसे घोर परिवारवादी समझ ही नहीं पा रहे हैं। इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच में है। इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, वंचित, पीड़ित सब एक हैं। इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी इन्हें पटखनी देने की ठान ली है।
योगी आदित्यनाथ की सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है। अभी कुछ समय पहले मुझे यूपी में 9 मेडिकल कालेजों का एक साथ लोकार्पण करने का मौका मिला था। देवरिया का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भी इसमें शामिल है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सिर्फ देवरिया के लिए ही नहीं बल्कि अन्य जगहों के लिए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए। हमारी कोशिश रही की गरीब का बेटा-बेटी अपनी भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करे। इसका लाभ हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले लोगों को होने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते दो साल से देश ने कोरोना महामारी को देखा। इस दौरान विपक्ष का भी दायित्व था कि वह जनता की सहायता करे। लेकिन उस दौरान भी उन्होंने जनता की समस्याओं को कम करने के बजाय बढ़ाया। लोगों को वैक्सीन के खिलाफ भड़काया गया। आज इसी वैक्सीन की वजह से हालात सुधर रहे हैं। वैक्सीन के लिए किसी को भी एक रूपए का खर्च नहीं करना पड़ा। महामारी के दौरान जब देश गरीबों के चूल्हे की चिंता कर रहा था तो परिवारवादियों को अपने वोट की चिंता सता रही थी। यह डबल इंजन की सरकार ही है जिसने यूपी के पिछड़ों, दलितों और सामान्य वर्ग के लोगों को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया। मुश्किल के समय में अपना ही साथ देता है जो पराया होता है वह घोर परिवारवादियों की तरह घर में बैठ जाता है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल
यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल
यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान