UP Chunav 2022: अखिलेश ने की कन्नौज की जनता से अपील ,कहा- बीजेपी से पूछें ये सवाल

कन्नौज के इत्र से इतनी नफरत क्यों है? नोटबंदी मंदी व जीएसटी की मार से इत्र गुलाब जल व गुलकंद व्यापार को क्यों मारा ?आखिर सुगंध से आपको इतनी नफरत क्यों ?-अखिलेश यादव

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2022 11:11 AM IST / Updated: Feb 12 2022, 04:53 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते हुए कन्नौज की जनता से कहा की वह मौजूदा बीजेपी सरकार से पूछे की उन्हें कन्नौज के इत्र से इतनी नफरत क्यों है? नोटबंदी मंदी व जीएसटी की मार से इत्र गुलाब जल व गुलकंद व्यापार को क्यों मारा ?आखिर सुगंध से आपको इतनी नफरत क्यों ?
 
आपको बता दें कन्नौज के इत्र और कारोबारी पिछले दिनों सियासत में काफी चर्चा का विषय रहा है। कन्नौज के कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन समाजवादी पार्टी के विधान पार्षद हैं उनके ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था।प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी कानपुर में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए इत्र पर बायन दिया था उन्होंने कहा था कि  ट्रक भर-भर कर नोट मिले हैं, अब ये लोग कह रहे हैं कि वो हमारे नहीं हैं। कहा कि 2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार का इत्र छिड़क रखा था, वो फिर बाहर आ गया है। UP के लोग सब देख रहे हैं। पिछली सरकार ने यूपी को लूटा है। इसीलिए वो UP का विकास करने वालों के साथ हैं।

अखिलेश ने ट्वीट में लिखी ये बात
कन्नौज की जनता 'उनसे' पूछे सवाल, कन्नौज और यहां के कारोबारियों का नाम बदनाम क्यों करा?  नोटबंदी मंदी व जीएसटी की मार से इत्र गुलाब जल व गुलकंद व्यापार को क्यों मारा ?  मंडी अस्पताल परफ्यूम पार्क का काम पूरा क्यों नहीं किया?  आखिर सुगंध से आपको इतनी नफरत क्यों ?


आज से थम जायेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार

यूपी में हो रहे विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार की शाम को छह बजे थम जाएगा। इस दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर सोमवार 14 फरवरी को मतदान होगा। इन 55 सीटों से सात सुरक्षित सीटें हैं।शनिवार की शाम को प्रचार थमने के साथ इन नौ जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाएंगी और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी। साथ ही शनिवार की शाम को छह बजे से ही इन सभी नौ जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी जाएंगी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

UP Chunav2022: मायावती ने औरैया में भरी हुंकार,कहा-'डबल इंजन की सरकार को अलग करके की होगा विकास'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले