UP Chunav 2022: SP प्रत्याशी गुलशन पर हुए हमले पर बोले अखिलेश- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते

 प्रतापगढ़ में सपा ने राजा भैया पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप भी लगाया। इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। अखिलेश यादव ने गुलशन यादव पर हुए हमले पर राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा!

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 9:23 AM IST

प्रतापगढ़: यूपी चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बीच सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमले मामले पर लगातार सियासत गरमाती जा रही है। प्रतापगढ़ में सपा ने राजा भैया पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप भी लगाया। इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। अखिलेश यादव ने गुलशन यादव पर हुए हमले पर राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते, कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा!

गुंडे की कुंडी बंद होगी , राजा की गुंडागर्दी बंद होगी: अखिलेश
साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुंडे की कुंडी बंद होगी , राजा की गुंडागर्दी बंद होगी , कुंडा हो या यूपी , जनता का राज चलेगा , दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक और ब्राह्मण व व्यापारी अब एकसाथ चलेगा , बहुत हुआ आदित्यनाथ जी का जातिवाद , नहीं चाहिए भाजपा सरकार, नहीं चाहिए आदित्यनाथ का राज

Latest Videos

हमले में तीन गाड़ियों के शीशे टूटे
जानकारी के अनुसार सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ में कुंडा पहाड़पुर पर बने मतदान केंद्र पर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ दूर पहले ही 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस घटना ने उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए। 

पुलिस ने हमलावरों को दौड़ाया 
मतदान केंद्र के पास मौजूद फोर्स ने इस दौरान हमलावरों को वहां से दौड़ाया। हमलावर बचकर खेत के रास्ते भाग निकले। घटना की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स  लेकर मौके पर पहुंचे। इस बीच तकरीबन आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। 
गुलशन समर्थकों ने दूसरे पक्ष की भी पिटाई की 
घटना के बाद पुलिस अपनी सुरक्षा में गुलशन यादव को लेकर आगे जा रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष का एक समर्थक आता हुआ दिखाई दिया। गुलशन के समर्थकों ने उसे भी पीटना शुरु कर दिया। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार 27 फरवरी को जारी है। पांचवे चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। पांचवे चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।.

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, राजा भैया के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts