अखिलेश बोले- बड़े नेता ने पहले छोटे नेता को पैदल किया, फिर उन्हें गुस्सा आया तो डिप्टी सीएम को स्टूल पर बैठाया

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और नेताओं पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने कहा कि आजम खां को झूठे मामलों में जेल पहुंचाया गया है। जबकि जिन लोगों ने गाड़ी से कुचला वह जेल से बाहर हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 8:05 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार 11 फरवरी को रामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यों का बखान करने के साथ ही विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि 10 मार्च का परिणाम साफ हो चुका है। भाजपा की हवा खराब है और भाजपा का सफाया होने वाला है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण में हर वर्ग के लोगों ने भाजपा का सफाया कर दिया है। दूसरे चरण के चुनाव में भी भाजपा का नामो निशान खत्म हो जाएगा। अखिलेश ने कहा कि रामपुर में बिना आजम खां के हमारा चुनाव चल रहा है। वो झूठे मुकदमों में जेल में हैं। उनके ऊपर पेड़ चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, शराब की बोतल चोरी का मुकदमा दर्ज है। इसके चलते ही उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है। 

Latest Videos

'यह है भाजपा का न्यू इंडिया'
लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खां आज झूठे मुकदमों में जेल में हैं और जीप से कुचलने वाले बाहर। सभी ने वीडियो देखा कि किसने जीप से किसानों को कुचला लेकिन वह आज जेल से बाहर है। यह भाजपा का न्यू इंडिया है।

मौजूदा सरकार पर हुए हमलावर
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार अन्यायी सरकार है। झूठी सरकार है। इनके नेता झूठे हैं। बड़े नेताओं ने तो पहले छोटे नेता को पैदल कर दिया था। इसके बाद जब छोटे नेता को गुस्सा आया तो उसने एक उप मुख्यमंत्री को स्टूल पर बैठा दिया। फिर और गुस्सा आया तो घोषणापत्र से फोटो भी हटा दी। स्टूल वाले उप मुख्यमंत्री अपने समाज को कोई हक और सम्मान नहीं दिला सकते हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

PM मोदी की रैली से पहले जानिए क्या था कासगंज में तिरंगा यात्रा के बाद खूनी संघर्ष का मामला

दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों में से 147 पर आपराधिक मामले, जानिए किस दल उतारे सबसे ज्यादा दागी

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel