यूपी चुनाव के बीच हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट कर दिया खास संदेश

यूपी चुनाव के बीच भाजपा के आरोपों का जवाब देने के लिए अखिलेश यादव ने अयोध्या के हनुमान जी के दर्शन किए। अखिलेश ने इस दौरान यह भी कहा कि मंदिर बन जाने के बाद वह रामलला के दर्शन भी करेंगे। अखिलेश यादव के मंदिर आगमन को लेकर हमेशा सवाल खड़ा किया जाता रहता था। 

अयोध्या: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रामनगरी अयोध्या पहुंचने के साथ ही साफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे को धार दी। उन्होंने इस दौरान हनुमान गढ़ी के दर्शन कर भाजपा को जवाब देने का भी प्रयास किया। अखिलेश के रोड शो के दौरान साधु-संत भी साथ में दिखाई दिए। 

 

गौरतलब है कि भाजपा हमेशा से ही अखिलेश को रामलला के दर्शन न करने को लेकर घेरती रही है। भाजपा कहती रही है कि अखिलेश  रामलला के दर्शन के लिए इसलिए नहीं जाते हैं क्योकि उन्हें अल्पसंख्यक मत खिसकने का डर है। भाजपा के इन्हीं आरोपों का जवाब देने के लिए शुक्रवार को उन्होंने अयोध्या के हनुमान जी के दर्शन किए। अखिलेश ने इस दौरान यह भी कहा कि मंदिर बन जाने के बाद वह रामलला के दर्शन भी करेंगे। 

भाजपा पर साधा निशाना 

भाजपा हमेशा यह कहती रहती है कि सपा सरकार बनने पर विकास रुक जाएगा, मंदिर निर्माण बाधित होगा। जिसका जवाब देते हुए अखिलेश ने वापसी के दौरान एक फोटो पोस्ट कर दिया। यह फोटो अयोध्या से लखनऊ वापसी के दौरान हेलीकॉप्टर से सरयू नदी के तट पर सपा सरकार में बने भजन स्थल की थी। अखिलेश यादव ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें सरयू नदी पर अद्वितीय भजन स्थल बनाने का और विहंगम आकाशीय दर्शन का परम सौभाग्य मिला। 

ज्ञात हो कि सपा सरकार के दौरान वर्ष 2015-16 में तकरीबन 15 करोड़ खर्च कर यह भजन स्थल बनवाया गया था। अखिलेश ने फोटो ट्वीट करते हुए यह याद दिलाने का प्रयास किया कि उनकी सरकार में भी अयोध्या में विकास के कई काम हुए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट