
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गढ़ में सभी वर्गों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अन्य विपक्षी दल पूरी तरह से जुट गए हैं। पार्टी के अलावा सभी दल यहां अपनी बिरादरी को सहेजने के लिए युद्धस्तर पर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसको लेकर 25 फरवरी से दिग्गजों का जमावड़ा गोरखपुर में होने वाला है। जिसके बाद जगह-जगह जनसभा और चौपाल का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ही सपा के 22 संकल्पों को मतदाताओं और समर्थकों तक पहुंचाया जाएगा।
जनसभा ही नहीं डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी करेंगे स्टार प्रचारक
प्रचार की अवधि में स्टार प्रचार सिर्फ जनसभा ही नहीं करेंगे बल्कि वह चौपाल और डोर-टू-डोर जनसंपर्क के जरिए भी लोगों से मुलाकात करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसभा की शुरुआत चौरी चौरा के रामपुर रकबा से होगी। इस दौरान वहां पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभरा और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान मौजूद रहेंगे।
अखिलेश यादव के भी पहुंचने की संभावना
जिलाध्यक्ष अवधेश यादव इस जनसभा को लेकर लगातार तैयारियों की समीक्षा में लगे हुए हैं। वहीं कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि 27 और 28 फरवरी को समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां आ सकते हैं। वहीं अखिलेश से पहले प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के भी यहां पहुंचने का कार्यक्रम है।
आपको बता दें कि सभी दल लगातार चुनाव प्रचार को धार देने में लगे हुए हैं। इस बीच प्रदेश की हॉट सीट पर भी राजनीतिक दलों की नजरें बनी हुई हैं। सीएम योगी को उनके गढ़ में ही कड़ी चुनौती देने के लिए सपा गठबंधन लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि इसमें कामयाबी किसे मिलती है यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले
यूपी चुनाव: सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया संवाद, जीत के लिए जनता से की ये अपील
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।