यूपी चुनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार बाहुबलियों को मत जिताना। आप ऐसे प्रत्याशी को जिताना जिसके डीएनए में सेवा का संस्कार है। जो छीनना नहीं चाहता, बल्कि देना चाहता है। जो किसी को चांटा नहीं लगाता है, बल्कि चांटा लगाने वाले को जेल में भेजना चाहता है।
जौनपुर: यूपी चुनाव के बीच जौनपुर में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2017 चुनाव से पहले यूपी की महान जनता से मैं वोट मांगने आया था। भाजपा का यूपी की जनता से एक वादा था कि पांच साल में यूपी से माफियाओं को समाप्त कर देंगे। आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी, ये सभी जेल में हैं। 1-2 जो छूट गए हैं। 10 मार्च को आप यूपी में कमल खिला दो, उसके बाद वो भी जेल में मिलेंगे। उत्तर प्रदेश में पिछले 5 साल में भाजपा ने राजनीति से अपराधियों को, राजनीति के अपराधीकरण को खत्म करने का काम किया है। आज उत्तर प्रदेश में पहले की तुलना में अपराधों में काफी कमी आई है। हमने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की यात्रा शुरु की है।
भाजपा सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
योगी सरकार ने 2,000 करोड़ की भूमि उत्तर प्रदेश के भू-माफियाओं के कब्जे से छुड़ाई है। इस भूमि पर गरीबों के आवास बनाने का नरेन्द्र मोदी सरकार कर रही है। कोरोना का टीका आने के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि टीका मत लगाना, ये मोदी टीका है, इससे नुकसान हो जाएगा। लेकिन आपको मना करके खुद टीका लगा आए। जो लोगों की जान की परवाह किए बिना राजनीतिक खिचड़ी पकाते हैं, ऐसे नेताओं को एक क्षण भी राजनीति में रहने का हक नहीं है।
गरीबों के लिए सपा-बसपा सिर्फ बात करते थे, लेकिन मोदी जी और योगी जी ने गरीबों को मजबूत करने का काम किया है। पूरे पर्वांचल को रोड से जोड़ने का काम किया है। पूरे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे का जाल बुनने के काम भाजपा सरकार ने किया है। 40 मेडिकल कॉलेज, 56 इंजीनियरिंग कॉलेज, 52 नर्सिंग कॉलेज और 80 से ज्यादा कॉलेजों की बिल्डिंग बनाने का काम भाजपा की योगी सरकार ने किया है।
गुंडे और बाहुबली नहीं कर सकते यूपी का विकास
अमित शाह ने कहा कि गुंडे और बाहुबली उत्तर प्रदेश, मल्हानी का विकास नहीं कर सकते हैं। जिसके व्यक्तित्व में पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा का संस्कार है, ऐसे हमारे प्रत्याशी केपी सिंह मल्हानी का विकास कर सकते हैं। भाजपा सरकार इस क्षेत्र में 326 किमी सड़कों का नव-निर्माण और चौड़ीकरण कर रही है। बाबा किनाराम का मठ मेरे जैसे कई लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र है। 2 करोड़ रुपये खर्च से इसके सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है। ताकि पूरी दुनिया के लोग यहां आएं।
जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार बाहुबलियों को मत जिताना। आप ऐसे प्रत्याशी को जिताना जिसके डीएनए में सेवा का संस्कार है। जो छीनना नहीं चाहता, बल्कि देना चाहता है। जो किसी को चांटा नहीं लगाता है, बल्कि चांटा लगाने वाले को जेल में भेजना चाहता है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब