यूपी चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किन दिग्गजों को मिला टिकट

यूपी चुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में बसपा ने 7 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने जौनपुर, चन्दौली, सोनभद्र जिले से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में सातवे चरण की विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने 7 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा लिस्ट के माध्यम से की है। लिस्ट में जौनपुर, चन्दौली, सोनभद्र जिले के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है। 

बसपा ने जौनपुर सीट से सलीम खान, मल्हनी सीट से शैलंद्र यादव, मड़ियाहूं से आनन्द कुमार दुबे, मुगलसराय से इरशाद अहम उर्फ बब्लू, सकलडीहा से जयश्याम त्रिपाठी, ओबरा से सुभाष खरवार, दुद्धी से हरीराम चेरो को प्रत्याशी बनाया है। 

Latest Videos

Image

गौरतलब है कि यूपी चुनाव के पहले दो चरणों का मतदान हो चुका है। इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए तैयारियां जारी हैं। इसी बीच बसपा की ओर से यह लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट के जरिए पार्टी ने सातवें चरण के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। लिस्ट में 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। इन सीटों पर लंबे समय से प्रत्याशियों के नामों के ऐलान का इंतजार किया जा रहा था। 

रविदास जयंती पर मायावती ने बोला विपक्ष पर हमला

संत रविदास की जयंती के मौके पर मायावती ने कहा कि 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' का अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु का संदेश धर्म को राजनीतिक और चुनावी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि इंसानियत और जनसेवा के लिए समर्पित होने का है, जिसे सरकारों ने भुला दिया। उन्होने कहा कि वोटों के स्वार्थ की खातिर संतगुरु व उनके उपदेशों की हमेशा अनदेखी व उपेक्षा करने वाले नेतागण उनको माथा टेकते हैं, हालांकि उनका उपदेश मानकर सरकारें असली में करोड़ों गरीबों का भला कर सकती हैं, लेकिन वे ऐसी नहीं करती हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

राजनीतिक विरासत को संभालेंगे अब्बास, मुख्तार अंसारी की जगह यूपी चुनाव के लिए किया नामांकन

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद