यूपी चुनाव में पोलिंग बूथ पर चौकी इंचार्ज और एजेंट के बीच विवाद, लिया गया हिरासत में

यूपी चुनाव के बीच बाराबंकी में चौकी इंचार्ज औऱ बूथ एजेंट के बीच विवाद सामने आया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने कहा कि पोलिंग एजेंट मानसिक रूप से परेशान हैं। बूथ पर लगी पुलिस को भी वह गाली दे रहे थे। वहीं मामले को लेकर एएसपी पुर्णेन्दु सिंह ने कहा कि पोलिंग एजेंट वीवीपैट मशीन के पास पहुंच गए थे। जिसके बाद जब पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला तो वह गाली गलौज करने लगे।

बाराबंकी: यूपी चुनाव के बीच बाराबंकी में नगर कोतवाली की सोमैय्या चौकी के ढकौली पोलिंग बूथ पर मतदान शुरु होते ही हंगामा हो गया। एजेंट ने चौकी इंचार्ज तो चौकी इंचार्ज ने भी एजेंट की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंट को हिरासत में लिया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज एक पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया था। जिसका विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने पोलिंग एजेंट ने पिटाई कर दी।

सूत्रों के अनुसार आक्रोशित लोगों ने चौकी इंचार्ज की जमकर पिटाई की। वहीं पुलिस का कहना है कि पोलिंग एजेंट अजय वीवीपैट मशीन के पास पहुंच गए थे। पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए। जिसकी पिटाई कर चौकी इंचार्ज कामेश राज ने उसे पकड़ लिया। कामेश राज को पुलिस कोतवाली लेकर आई है। 

Latest Videos

वहीं प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने कहा कि पोलिंग एजेंट मानसिक रूप से परेशान हैं। बूथ पर लगी पुलिस को भी वह गाली दे रहे थे। वहीं मामले को लेकर एएसपी पुर्णेन्दु सिंह ने कहा कि पोलिंग एजेंट वीवीपैट मशीन के पास पहुंच गए थे। जिसके बाद जब पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला तो वह गाली गलौज करने लगे। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार 27 फरवरी को जारी है। पांचवे चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। पांचवे चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi