UP Chunav 2022: बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह ने नामांकन के दौरान किया आचार संहिता का उल्लंघन, केस दर्ज

बीजेपी ने सुनीता सिंह को गाजीपुर की जमानिया सीट से टिकट दिया है। बीते शुक्रवार उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी कर बाद बाहर निकलने के बाद उनके समर्थकों ने नामांकन कक्ष के 100 मीटर के दायरे में जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं, आरोप है कि नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह और उनके समर्थकों ने कोविड गाइडलाइंस का भी खुलेआम उल्लंघन किया। 

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में उत्साह और जोश देखते बन रहा है। पार्टियों द्वारा तय किए गए उम्मीदवार नियमानुसार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। भाजपा उम्मीदवार सुनीता सिंह पर नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन न करने का आरोप है। ऐसे में उनके ऊपर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। 

मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
बता दें, बीजेपी ने सुनीता सिंह को गाजीपुर की जमानिया सीट से टिकट दिया है। बीते शुक्रवार उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी कर बाद बाहर निकलने के बाद उनके समर्थकों ने नामांकन कक्ष के 100 मीटर के दायरे में जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं, आरोप है कि नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह और उनके समर्थकों ने कोविड गाइडलाइंस का भी खुलेआम उल्लंघन किया। 

Latest Videos

महामारी एक्ट के तहत दर्ज केस
मामला संज्ञान में आने पर गाजीपुर डीएम ने भाजपा प्रत्याशी और समर्थकों पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने सदर कोतवाली में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

दोषी पाए जाने पर लिया जाएगा एक्शन: डीएम
गाजीपुर डीएम एमपी सिंह ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को तीन लोगों ने चुनाव के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया है। पुलिस प्रशासन इस समय की वीडियो रिकॉर्डिंग देख रहा है। इसके बाद दोषी पाए जाने पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। 

हिजाब मामले पर पहली बार बोले सीएम योगी -देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara