
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में उत्साह और जोश देखते बन रहा है। पार्टियों द्वारा तय किए गए उम्मीदवार नियमानुसार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। भाजपा उम्मीदवार सुनीता सिंह पर नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन न करने का आरोप है। ऐसे में उनके ऊपर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
बता दें, बीजेपी ने सुनीता सिंह को गाजीपुर की जमानिया सीट से टिकट दिया है। बीते शुक्रवार उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया, लेकिन नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी कर बाद बाहर निकलने के बाद उनके समर्थकों ने नामांकन कक्ष के 100 मीटर के दायरे में जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं, आरोप है कि नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह और उनके समर्थकों ने कोविड गाइडलाइंस का भी खुलेआम उल्लंघन किया।
महामारी एक्ट के तहत दर्ज केस
मामला संज्ञान में आने पर गाजीपुर डीएम ने भाजपा प्रत्याशी और समर्थकों पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने सदर कोतवाली में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
दोषी पाए जाने पर लिया जाएगा एक्शन: डीएम
गाजीपुर डीएम एमपी सिंह ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को तीन लोगों ने चुनाव के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल किया है। पुलिस प्रशासन इस समय की वीडियो रिकॉर्डिंग देख रहा है। इसके बाद दोषी पाए जाने पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिजाब मामले पर पहली बार बोले सीएम योगी -देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।