यूपी चुनाव: प्रतापगढ़ में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा- कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटकाया अटकाया भटकाया

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा यूपी चुनाव 2022 के प्रचार के लिए प्रतापगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे है। उन्होंने संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने कार सेवकों पर गोली चलाई थी। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटकाया, भटकाया, अटकाया था। आज कांग्रेस खुद लटकी पड़ी है, अटकी पड़ी है, भटकी पड़ी है।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) में आज चौथे चरण में मतदान हो रहा है। इस चरण में में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव प्रचार प्रसार में जोरो से लगे हुए है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रतापगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे है। उन्होंने संबोधन के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने कार सेवकों पर गोली चलाई थी। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटकाया, भटकाया, अटकाया था। आज कांग्रेस खुद लटकी पड़ी है, अटकी पड़ी है, भटकी पड़ी है।

नड्डा कहते है कि बाकी सभी पार्टियां इस बात की चर्चा कर सकती हैं कि हमनें अपने परिवार, अपने घर और अपने रिश्तेदारों के विकास कैसे किया। लेकिन जनता के विकास के बारे में वो कोई चर्चा नहीं कर सकते। ये चर्चा करने का दम और ये कहना कि जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे वो करेंगे, ये केवल भाजपा कर सकती है। रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के सामने जाना और छाती ठोक कर कहना कि मैंने जो कहा था, वो किया है। ये संस्कृति मोदी जी भारत की राजनीति में लेकर आए हैं। 

Latest Videos

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगे कहते है कि क्या कभी आपने किसी अन्य दल के प्रत्याशी को सुना है कि उन्होंने कोई विकास की बात की है, क्या कभी उन्होंने गरीब के आंसू को पोंछने के लिए कोई कदम उठाया है, क्या उन्होंने इस इलाके में विकास के काम को आगे बढ़ाया है। अगर ये हिम्मत कोई कर सकता है, तो वो केवल भाजपा है।

बम धमाकों का किया जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में हुए सीरियल बम धमाकों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2007 को गोलघर गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। 2007 को कचेहरी ब्लास्ट हुआ था। इसमें लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी इसमें एक साथ सीरियल ब्लास्ट हुआ था। इसकी जिम्मेदारी हरकत उल जिहाद इस्लामी और इंडियन मुजाहिद्दीन आतंक संगठनों ने ली थी। इसमें 2 लोग पकड़े गए थे, एक का नाम था तारिक काजमी और दूसरे का नाम था खालिद मुजाहिद। 

गोरखपुर की प्रेस वार्ता में सपा से पूछे सवाल
जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादियों को आंतकियों से इतना प्रेम क्यों है, इस पर अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए। उन्होंने गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में हुए सीरियल बम धमाकों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2007 को गोलघर गोरखपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। 2007 को कचेहरी ब्लास्ट हुआ था। इसमें लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी इसमें एक साथ सीरियल ब्लास्ट हुआ था। मैं अखिलेश जी से पूछता हूं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री होते हुए आपने आतंकवादियों की रक्षा की और संविधान की धज्जियां उड़ाई, समाजवादियों का आतंकवादियों से रिश्ता क्या है? एक तरफ विनाश के साथ चलने वाले लोग हैं और एक तरफ विकास के साथ चलने वाले लोग हैं।

भाजपा सरकार की गिनवाई उपलब्धियां
नड्डा कहते है कि इस साल पीएम आवास योजना के अंतर्गत 80 लाख मकान बनेंगे, इसके लिए 48 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इस साल 3.82 करोड़ लोगों के घरों में नल से स्वच्छ जल आएगा और उसके लिए 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश की 40% आबादी के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गंभीर बीमारियों के इलाज की मुफ्त व्यवस्था की है। 2.5 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: अमेठी में CM योगी आदित्यनाथ, बोले- पहले राजनीति का आधार जाति था, समाज की सुरक्षा से करते थे खिलवाड

यूपी चुनाव: बाराबंकी में PM मोदी बोले- परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे और चक्कर लगाए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस