यूपी चुनाव 2022: बसपा ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची की जारी, देखें पूरी लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बसपा ने 53 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई इस सूची में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, राबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में बसपा के कुछ दिग्गज नेताओं का भी नाम शामिल है जो इस बार चुनावी मैदान में हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2022 7:27 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 53 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट (BSP Candidate List) में बसपा ने पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, राबरेली, बांदा, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ से प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने पीलीभीत के बीसलपुर से अनीस खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है। 

Image

Latest Videos

बीकेटी से पूर्व राज्यमंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी को मिला टिकट
बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा से जगदीश रावत, बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से सलाउद्दीन सिद्दीकी, सरोजनीनगर से मोहम्मद जलीस खां, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चन्द्र श्रीवास्तव, लखनऊ कैन्ट से अनिल पाण्डेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया गया है। बीकेटी से उम्मीदवार बनाए गए सलाउद्दीन सिद्दीकी पूर्व में राज्यमंत्री रह चुके हैं। 

सीतापुर से प्रत्याशियों का ऐलान 
सीतापुर की महोली सीट से राजेंद्र कमार वर्मा, सीतापुर सीट से खुर्शीद अन्सारी, हरगांव से रानू चौधरी, लहरपुर से मोहम्मद जुनैद अन्सारी, बिसवां से हाशिम अली, महमूदाबाद से मोसम अम्मार रिजवी औऱ मिश्रिख से श्याम किशोर को टिकट दिया गया है। 

बांगरमऊ से राम किशोर पाल को मिला टिकट 
उन्नाव की बांगरमऊ से राम किशोर पाल, सफीपुर से राजेंद्र गौतम, मोहान से विनय चौधरी, उन्नाव से देवेंद्र सिंह, भगवन्तनगर से प्रेम सिंह चन्देल, पुरवा से विनोद कुमार त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। 

Image

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?