UP Chunav 2022: सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और संदीप यादव पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप

Published : Mar 01, 2022, 01:08 PM IST
UP Chunav 2022: सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और संदीप यादव पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप

सार

प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा के सपा प्रत्याशी संदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन और गोपनीयता भंग करने के आरोप में ये मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रयागराज के शहर पश्चिम से सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा सीएम योगी के रोड शो में बाधा पहुंचाने के आरोप में हुआ है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें दौर के मतदान के समय सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह और छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीपल गांव के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ऋचा सिंह और बीएलओ पर मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पूर्व खुल्दाबाद पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली से पूर्व नोंकझोंक करने पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा के सपा प्रत्याशी  संदीप यादव के खिलाफ भी मुकदमा कायम किया गया है। 

सेक्टर मजिस्ट्रेट डा. सीएल त्रिपाठी की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने शहर पश्चिमी से सपा उम्मीदवार ऋचा, बीएलओ सुनीता कुशवाहा, सुधा जायसवाल, वंदना कुशवाहा, रेखा पाल, सुमन देवी और रमेश मनि त्रिपाठी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। इन सभी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपी बनाया गया है। 

सपा प्रत्याशी संदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा के सपा प्रत्याशी संदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आचार संहिता का उल्लंघन और गोपनीयता भंग करने के आरोप में ये मुकदमा दर्ज हुआ है। सपा प्रत्याशी संदीप यादव पर वोट देते समय फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है. बूथ के पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। 27 फरवरी को प्रयागराज में पांचवें चरण में था मतदान, समाजवादी पार्टी ने शहर उत्तरी विधानसभा से संदीप यादव को प्रत्याशी बनाया है।

ऋचा सिंह के खिलाफ मुक़दमा दर्ज
प्रयागराज के शहर पश्चिम से सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ है। ये मुकदमा सीएम योगी के रोड शो में बाधा पहुंचाने के आरोप में हुआ है।  बता दें कि  25 फरवरी को प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके में सीएम योगी ने रोड शो किया था। रोड शो के दौरान सपा प्रत्याशी  ऋचा सिंह भी काफिले के साथ आ गई थीं। ऋचा सिंह के आने के चलते सीएम योगी का रोड शो बाधित हो गया था। खुल्दाबाद थाने के इंस्पेक्टर की तहरीर पर ऋचा सिंह समेत उनके कई समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज
कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?