यूपी चुनाव: CM योगी बोले- पहले सपा के गुर्गे खा जाते थे या बहन जी के हाथी के पेट लिए कम पड़ जाता था राशन

यूपी चुनाव को लेकर नेताओं की सभाएं लगातार जारी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र के दुद्धी में जनता को संबोधित किया। इस दौरान वह सपा और बसपा पर जमकर हमलावर दिखे। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं से भी जनता को अवगत करवाया। 

सोनभद्र: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोनभद्र (Sonbhadra) के दुद्धी में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए भाजपा के प्रत्याशी का यहां से जीतना बहुत ही आवश्यक है। बीते 5 सालों में आपने सोनभद्र में परिवर्तन अवश्य देखा होगा। 2017 के पहले आपके क्षेत्र में बिजली नहीं मिलती थी। लेकिन आज के समय में मिल रही है। कोरोना कालखंड में पूरी दुनिया प्रभावित हुई। लेकिन सभी लोगों को फ्री में टेस्ट, फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई। यदि प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती। यही नहीं हर गरीब को माह में दो बार राशन भी मिल रहा है। ऐसा पूर्ववर्ती सरकार में नहीं था।

सपा-बसपा की सरकार में आदिवासियों, गरीबों, दलितों और किसानों का राशन यह लोग स्वंय खा जाते थे। यह राशन नहीं लाभार्थियों तक पहुंचता ही नहीं था। यह राशन या तो सपा गुर्गे खा जाते थे या बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि उसके लिए यह राशन कम पड़ जाता था। लेकिन भाजपा सरकार ने गरीब का पूरा ध्यान रखा। आज के समय में बिना भेदभाव के सभी को राशन मिल रहा है। आने वाले समय में उज्जवला योजना के हर लाभार्थी को रसोई गैस का सिलेंडर भी मिलेगा। 60 साल के ऊपर की मां और बहन को फ्री में परिवहन निगम की बस से यात्रा भी करवाई जाएगी। यही नहीं हमने यह भी तय किया है कि बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक कन्या सुमंगला के तहत जो 15000 रुपए देते थे उसे बढ़ाकर 25000 करेंगे। 

Latest Videos

जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मेधावी बेटी जो कॉलेज में अच्छा अंक लेकर आएगी उसे आने-जाने के लिए फ्री में स्कूटी भी दिलाई जाएगी। इसी के साथ उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। 10 मार्च के बाद जब सरकार बनेगी तो 2 करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण भी किया जाएगा। सीएम योगी ने जनता से सवाल किया कि प्रदेश में बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं। बुलडोजर चलाने के लिए प्रदेश में दमदार सरकार चाहिए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

Special Story: यूपी चुनाव में सभी दलों के बड़े नेताओं ने इस बार बनारस का क्यों किया दौरा, समझिए रणनीति

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट