यूपी चुनाव सभा में सीएम योगी बोले- सपा रालोद का विकास कब्रिस्तान की बाउंड्री में दिखता है

मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि सपा और रालोद के लोग कब्रिस्तान का विकास करते हैं। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस और बसपा पर भी निशाना साधा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 10:57 AM IST

मुजफ्फरनगर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना और खतौली में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने जमकर विपक्ष पर यहां हमला बोला। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ के विकास का प्रयास किया गया। त्रेता युगीन की यादे ताजा करने के लिए सरकार हम संभव काम कर रही है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अयोध्या, ब्रज तीर्थ, मथुरा, काशी, वृंदावन का विकास किया गया। सपा और रालोद के लोग कब्रिस्तान का विकास करते हैं। कांग्रेस की सरकार में कोई काम ही नहीं हुआ। बहनजी को फुर्सत नहीं थी। इस दौरान भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का भी जिक्र हुआ। इसी के साथ कहा कि भाजपा सरकार बनीं तो रमाला में नई चीनी मिल लगाई गई। 

Latest Videos

विपक्ष पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश में बेटियां असुरक्षित थीं। उन्होंने कहा 5 साल पहले जिले की क्या हालत थी उसे सभी जानते हैं। सीएम योगी ने कहा कि दंगे का मुद्दा सबसे पहले उन्होंने ही संसद में उठाया था। 

बिजनौर में भी विपक्ष पर बोला हमला 
सोमवार को ही सीएम योगी ने बिजनौर में अपने संबोधन में बिजनौर को मेडिकल कालेज की सौगात प्राप्त होने पर जनता को बधाई दी। सीएम ने कहा कि आपने 5 वर्षों में डबल इंजन की सरकार को देखा है। डबल इंजन की सरकार ने डबल तरीके से आपको सुविधाएं दी हैं। 5 साल पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या हुआ करती थी। कर्फ्यू, पलायन और दंगा यहां कि नियति बन चुकी थी। हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला फर्फ्यू लगता था। यूपी में कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता था। बीते 5 साल में भाजपा सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव : बिजनौर की जनता से बोले पीएम मोदी- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh