यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता

Published : Feb 24, 2022, 12:38 PM IST
यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता

सार

यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा और मूर्ति विसर्जन को गुंडे और अपराधी रोक दिया करते थे। लेकिन अब कोई माई का लाल उसमें व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सकता। 

बाराबंकी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के रामनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि बाराबंकी की जब भी बात होती है तो पवित्र धाम की भी चर्चा होती है। पहली मार्च को शिवरात्रि है। शिवरात्रि के अवसर पर पिछले पांच वर्ष के दौरान जिस धूमधाम के साथ जलाभिषेक का कार्यक्रम हुआ है पिछली सरकारों ने इसमें व्यवधान डालने का काम किया था। पूर्ववर्ती सरकारें आस्था के साथ खिलवाड़ करती थी। रामनगर में तो मां दुर्गा की मूर्ति को भी रोकने का काम होता था। लेकिन बीते 5 साल के दौरान आपकी आस्था के साथ कोई खिलवाड़ करने का दुस्साहस नहीं कर पाया। कोई माई का लाल न कांवड़ यात्रा रोक सकता है  न मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रोक सकता है। 

'अब कोई मूर्ति विसर्जन और कांवड़ यात्रा नहीं रोकता'
5 साल पहले पर्व और त्योहार से पहले दंगे, फसाद और कर्फ्यू शुरु हो जाता था। फिर जो होता था वह किसी से छुपा नहीं है। जबरन मूर्ति विसर्जन को रोका जाता था और कांवड़ियों को परेशान किया जाता था। जब आप शिकायत करने जाते थे तो उल्टा आप पर ही मुकदमा दर्ज होता था। लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में ऐसा नहीं हुआ। किसी को भी पूजा करने से नहीं रोका गया। कांवड़ को किसी ने नहीं रोका। आज प्रदेश में दंगा नहीं होता। धूम के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। 

'5 साल पहले बिजली की भी होती थी जाति और धर्म'
सीएम योगी ने कहा कि आज आपको बिजली मिल रही है। 5 साल पहले बिजली इसलिए नहीं मिलती थी क्योंकि तब बिजली की भी जाति और मजहब होता था। तब बिजली ईद और मोहर्रम पर आती थी, होली और दीपावली में बिजली की कटौती होती थी। हमने बिना भेदभाव के सभी को पर्याप्त बिजली दी।

'अब नहीं रुकते जुलूस, वरना पता है पोस्टर चस्पा हो जाएंगे'
सीएम योगी ने कहा कि गुंडे, अपराधी अब जुलूस को नहीं रोकते। उन्हें पता है कि अगर वह जुलूस रोकेंगे तो अगले दिन उनके पोस्टर चस्पा हो जाएंगे। इसके बाद फिर उनके घर पर नोटिस पहुंच जाएगी। फिर सात पीढ़िया भरते-भरते थक जाएंगी लेकिन सरकारी वसूली को यह भर नहीं पाएंगे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले

यूपी चुनाव: चिल्लूपार में BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Cough Syrup Case : कौन है स्कैंडल का असली किंग, काशी से रांची तक मचा हड़कंप
कफ सिरप केस में व्यापारियों को कोर्ट की शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा