यूपी चुनाव के पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन, प्रियंका गांधी रोड शो और जयंत चौधरी करेंगे जनसभा

मथुरा और आगरा में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम 6 बजे थम जाएगा। इसके बाद जनसंपर्क और प्रचार पर पाबंदी रहेगी। इससे पहले प्रियंका गांधी मंगलवार को रोड शो और जयंत चौधऱी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश और मथुरा जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले मंगलवार को यहां चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। प्रचार थमने से पहले राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता ब्रज के मतदाताओं को रिझाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। मंगलवार को मथुरा में कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। आगरा में रालोद मुखिया जयंत चौधरी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। 

प्रियंका करेंगी प्रचार
प्रियंका गांधी मथुरा में कांग्रेस प्रत्याशी माथुर के समर्थन में रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार करेंगी। दोपहर तकरीबन 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगी। इसके बाद मथुरा में आकाशवाणी केंद्र से चुनाव प्रचार आरंभ करेंगे। यहां से वह वृंदावन गेट, चौक बाजार होते हुए विश्राम घाट जाएंगी। विश्राम घाट पर वह यमुना पूजन करेंगी। जहां से वह खुली गाड़ी में रोड शो करते हुए होली गेट पहुंचेंगी। डीग गेट पर रोड शो का समापन होगा। 

Latest Videos

जयंत चौधरी की जनसभा 
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार को आगरा के खेरागढ़ में कागारौल में जनसभा को संबोधित करेंगे। रालोद के नेताओं ने जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर पहुंचेगा और वह सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी रौतान सिंह के लिए वोट अपील करेंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

सपा ने जारी की यूपी चुनाव के 24 प्रत्याशियों की सूची, गोरखपुर से सभावती और मुबारकरपुर से अखिलेश यादव उम्मीदवार

यूपी चुनाव के लिए ममता बनर्जी पहुंची लखनऊ, एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने किया स्वागत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar