डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने ज्वाला देवी विद्यालय पहुंचकर किया यूपी चुनाव में मतदान, लोगों से की ये अपील

Published : Feb 27, 2022, 11:16 AM IST
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने ज्वाला देवी विद्यालय पहुंचकर किया यूपी चुनाव में मतदान, लोगों से की ये अपील

सार

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ज्वाला देवी विद्यालय पहुंचकर यूपी चुनाव में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों से भी वोट अपील की। केशव ने मतदान करने से पहले घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने सिराथू में हो रहे मतदान का जायजा भी लिया।

प्रयागराज: यूपी के उप मुख्यमंत्री और हॉट सीट सिराथू से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के ज्वालादेवी विद्यालय जाकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों से भी मतदान की अपील की। इस दौरान जब केशव प्रसाद मौर्य से बेरोजगारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच भी लोगों की जीवन और जीविका बचाने के लिए जो कार्य भारत ने किया है वह अतुलनीय है। भारत में सबसे अच्छा कार्य उत्तर प्रदेश में हुआ है। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी अपील की और कहा कि आप सभी भी अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान जरूर करें। 

मतदान से पहले की पूजा-अर्चना 
केशव ने मतदान करने से पहले घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने सिराथू में हो रहे मतदान का जायजा भी लिया। इसके बाद वह ज्वाला देवी विद्यालय पहुंचे और उन्होंने मतदान किया।
आपको बता दें कि यूपी चुनाव के पांचवे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इसी कड़ी में सिराथू से प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य की किस्मत का फैसला भी 27 फरवरी रविवार को मतदाताओं के हाथों में है। वोटिंग को लेकर सिराथू में उत्साह दिखाई दे रहा है। लगातार क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान का असर सुबह से ही देखने को मिला और पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। 

दांव पर दिग्गजों की साख

पांचवें चरण में जिन 61 सीटों पर चुनाव हो रहा है 2017 में इनमें ज्यादातर सीटें बीजेपी के पाले में थे। लिहाजा इस चुनाव में इन सीटों पर बढ़त को बरकरार रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। विपक्षी दल भी इन सीटों पर नजरें टिकाए बैठे हुए हैं और लगातार प्रयास जारी है कि वह इन सीटों में से ज्यादा पर जीत हासिल कर सकें। पांचवे चरण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहबाद पश्चिम से प्रत्याशी हैं तो नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री रहे मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग