Special Story: सिराथू में लगा दिग्गजों का जमावड़ा, यूपी चुनाव में दांव पर लगी केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा

यूपी चुनाव के बीच सभी की निगाहें पांचवें चरण में सिराथू सीट पर टिकी हुई हैं। प्रचार थमने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से फोन पर संपर्क साधा और रणनीति तैयार की। उनका प्रयास है कि सिराथू में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 11:51 AM IST

कौशांबी: यूपी चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 25 फरवरी को थम चुका है। इस बीच मतदान से पहले सभी की निगाहें हॉट सीट सिराथू पर टिकी हुई है। सिराथू पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही लगातार यह सीट चर्चाओं में है। चुनाव प्रचार थमने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से फोन पर संपर्क साधा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रणनीति तैयार की कि कोई भी व्यक्ति वोट डालने से वंचित न रहे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एक-एक मतदाता को बूथ तक पहुंचाने में सहयोग करें। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। जिससे जनप्रतिनिधि और सरकार के चयन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो। 

सिराथू में केशव को मिला दिग्गजों का समर्थन
यूपी चुनाव के बीच सिराथू की लड़ाई काफी दिलचस्प है। सपा गठबंधन ने यहां से पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि सिराथू की जनता इस चुनाव को इकतरफा बता रही है। बीते दिनों जब अमित शाह जनसभा के लिए सिराथू पहुंचे तो उन्होंने भी इस बात का जिक्र मंच से किया। अमित शाह ने कहा कि अगर मुझे पता होता कि यहां इतनी बड़ी जनसभा हो रही है तो मैं आता ही नहीं। सिराथू की जनता पहले ही केशव प्रसाद को चुनकर भेजने का मन बना चुकी है। अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी तक केशव प्रसाद के लिए वोट अपील कर चुके हैं। 

Latest Videos

अमित शाह ने केशव को बताया था भाई
गृहमंत्री अमित शाह ने सिराथू में प्रचार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य को अपना भाई बताया था। उन्होंने कहा था कि 2013 से उनका और केशव का रिश्ता भाई जैसा है। इसी के साथ उन्होंने लोगों को बताया कि हो सकता केशव आपके गांव तक न पहुंचे हो क्योंकि उन पर 400 सीटों पर प्रचार का जिम्मा था। अमित शाह ने कहा कि केशव गरीब और वंचित लोगों के लिए दिलों की धड़कन है। 

पीएम मोदी ने भी की थी कौशांबी में सभा
पीएम मोदी ने भी कौशांबी जनपद में बीते दिनों जनसभा कर उप मुख्यमंत्री के लिए वोट अपील की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बिना जाति धर्म को देखे आप प्रत्याशी का चयन करें। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का जिक्र किया था और पूर्ववर्ती सरकार पर हमला भी बोला था। 

अनुप्रिया पटेल ने किया प्रचार और पल्लवी पटेल पर बोला हमला
सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंची पल्लवी पटेल ने भी केशव प्रसाद की तारीफ में कई बाते कहीं। इसी के साथ उन्होंने पल्लवी पटेल पर भड़कते हुए कहा कि पल्लवी ने पूरी संपत्ति की अपने नाम वसीयत कराई। इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की कि जब वह चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में आए तो उनसे संपत्ति को लेकर सवाल पूछें। इस दौरान अनुप्रिया ने पल्लवी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा जो घर वालो की नहीं हुई वो आप सबकी क्या होगी। आप सबके प्रयास और आशीर्वाद से सोनेलाल की बेटी को विधनसभा से लोकसभा तक पहुंचाया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने भी किया प्रचार
सिराथू में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं का हुजूम उमड़ा है, उसे देख कर लग रहा कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। सिराथू से केशव मौर्य चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे।

चुनाव अभियान को पत्नी ने भी दिया धार
केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी भी सिराथू में पति को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाले नजर आईं। सिराथू में केशव की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनकी पत्नी राजकुमारी ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया। वह गांव-गांव लोगों के बीच जाकर वोट अपील करती हुई देखी गई। सिराथू के मतदाताओं से राजकुमारी का कहना है कि, अगर आपने प्यार और आशीर्वाद देकर उन पर विश्वास जताया तो विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की भी तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया।
 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev