
इटावा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के अंदर वह बाहर बड़ी संख्या में मौजूद मीडिया के लोगों से बातचीत की।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव रविवार को जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डालने गए थे। अखिलेश यादव के पहुंचने पर मीडियाकर्मी मतदान केंद्र के अंदर चले गए। वापस आने पर सपा अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से बात की। इसके बाद वहां काफी भीड़ लग गई।
इस घटना को लेकर एसडीएम सैफई और सीओ सैफई ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है। बताया गया कि मतदान केंद्र के अंदर मीडियाकर्मियों से बातचीत में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। इसी के साथ काफी संख्या में लोगों के इक्टठा होने पर धारा 144 का भी उल्लंघन हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
अखिलेश यादव के खिलाफ यह मुकदमा थाना सैफई में दर्ज हुआ है। अखिलेश पर धारा 130 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा तारिक खान की ओर से की गयी शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।