यूपी चुनाव के बीच अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है मामला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। अखिलेश यादव रविवार को जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डालने गए थे। जिसके बाद उनके खिलाफ यह मुकदमा दर्ज हुआ है। 

इटावा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के अंदर वह बाहर बड़ी संख्या में मौजूद मीडिया के लोगों से बातचीत की। 

गौरतलब है कि अखिलेश यादव रविवार को जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डालने गए थे। अखिलेश यादव के पहुंचने पर मीडियाकर्मी मतदान केंद्र के अंदर चले गए। वापस आने पर सपा अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से बात की। इसके बाद वहां काफी भीड़ लग गई। 

Latest Videos

इस घटना को लेकर एसडीएम सैफई और सीओ सैफई ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है। बताया गया कि मतदान केंद्र के अंदर मीडियाकर्मियों से बातचीत में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। इसी के साथ काफी संख्या में लोगों के इक्टठा होने पर धारा 144 का भी उल्लंघन हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। 

अखिलेश यादव के खिलाफ यह मुकदमा थाना सैफई में दर्ज हुआ है। अखिलेश पर धारा 130 और 188 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा तारिक खान की ओर से की गयी शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

CM योगी बोले- हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर चढ़कर रगड़ने का काम भी करता

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय