यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 जिलों की 60 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार

यूपी चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके लिए चुनाव प्रचार सोमवार 21 फरवरी को थम गया है। चौथे चरण में सबसे ज्यादा 14 सुरक्षित सीटें शामिल हैं। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होना है। चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार 21 फरवरी की शाम को छह बजे से समाप्त हो गया। यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होना है। चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं।

9 जिलों में होगा चुनाव
यूपी चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ समेत 9 जिलों में 23 फरवरी को मतदान होगा। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। 

Latest Videos

चौथे चरण में इन 60 सीटों पर होगा चुनाव
पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित),  गोपामऊ (सुरक्षित), सांडी (सुरक्षित), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सुरक्षित), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सुरक्षित), मोहान (सुरक्षित), उन्नाव, भगवंतनगर,  भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सुरक्षित), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट,  मोहनलालगंज (सुरक्षित), बछरांवा (सुरक्षित), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सुरक्षित), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा (सुरक्षित)। 

चौथे चरण में यह हैं सुरक्षित सीटें
चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं। इन सुरक्षित सीटों के नाम पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी हैं।

इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
चौथे चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में एंट्री करने वाले अदिति सिंह रायबरेली सदर सीट से चुनाव में हैं, जिनका मुकाबला सपा के आरपी यादव से है। योगी सरकार के मंत्री और ब्राह्मण चेहरा बृजेश पाठक अपनी  पुरानी सीट छोड़कर लखनऊ कैंट सीट से मैदान में है। पुलिस अधिकारी की नौकरी छोड़कर सियासत में कदम रखने वाले राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं, जिनके मुकाबले सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। लखनऊ मध्य सीट से सपा के दिग्गज नेता रविदास मेहरोत्रा किस्मत आजमा रहा हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: यूपी चुनाव में जानिए उन्नाव की बांगरमऊ, सफीपुर और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र का हाल

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

यूपी चुनाव: केशव बोले- हम छाती ठोंककर कहते हैं राम मंदिर बना रहे, इसके साथ गली-गली में गरीब का घर भी बन रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन