सातवें चरण में राजनीति के कई दिग्गजों सहित योगी सरकार के छह मंत्रियों की परीक्षा होगी। इनमें से पांच वर्तमान मंत्री हैं। सात मार्च को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है। इन जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान होंगे। इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने छह, अपना दल (एस) ने 4, सपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थीं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election 2022) के छह चरणों में वोटिंग हो चुकी है. छह चरणों के मतदान के बाद राज्य में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है. सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे थम गया। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूर्वांचल के 9 जिले शामिल हैं. यूपी में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर मतदान हो चुका है।
यूपी के इन जिलों में होगा मतदान
सातवें चरण में राजनीति के कई दिग्गजों सहित योगी सरकार के छह मंत्रियों की परीक्षा होगी। इनमें से पांच वर्तमान मंत्री हैं। सात मार्च को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है। इन जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान होंगे। इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने छह, अपना दल (एस) ने 4, सपा ने 3 और निषाद पार्टी ने 1 सीट जीती थीं।
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
अंतिम चरण के चुनाव में योगी सरकार के जिन मंत्रियों की प्रतष्ठिा दांव पर लगी है उनमें परिवहन मंत्री अनिल राजभर शिवपुर सीट से, स्टांप एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल वाराणसी उत्तर सीट से, पर्यटन मंत्री नीलकांत तिवारी वाराणसी दक्षिण सीट से और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। इनके अलावा इस चरण के चुनाव मैदान में डटे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान शामिल हैं। हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए दारा सिंह मऊ जिले की घोसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा भाजपा के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की मौजूदा विधायक पत्नी अल्का राय गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव मैदान में हैं। सुभासपा के अरविंद राजभर शिवपुर सीट पर परिवहन मंत्री अनिल राजभर को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व भाजपा सांसद कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट पर डटे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के लकी यादव से है। लकी, पूर्व सपा सांसद पारस नाथ यादव के पुत्र हैं।