यूपी चुनाव: तीसरे चरण के मतदान में झांसी में भिड़े कार्यकर्ता, कानपुर में हिजाब को लेकर हुआ विवाद

Published : Feb 20, 2022, 06:44 PM IST
यूपी चुनाव: तीसरे चरण के मतदान में झांसी में भिड़े कार्यकर्ता, कानपुर में हिजाब को लेकर हुआ विवाद

सार

तीसरे चरण के मतदान के दौरान 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान झांसी में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत देखने को मिली। वहीं कानपुर में हिजाब को लेकर भी मतदान के दौरान विवाद सामने आया। 

लखनऊ: यूपी चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान छुटपुट विवाद की घटनाएं भी सामने आईं। 

झांसी में भिड़े सपा और भाजपा कार्यकर्ता
झांसी की बबीना विधानसभा के सिमथरी गांव में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत देखने को मिली। विवाद एक महिला के वोट को लेकर शुरु हुआ था। महिला का आईडी कार्ड मायके पक्ष के पास था। इसी को लेकर भाजपा औऱ सपा कार्यकर्ताओं में लाठी-डंडे चले। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए। 

 

हिजाब को लेकर हुआ विवाद
कानपुर के ही हडसन मतदान केंद्र पर हिजाब को लेकर विवाद देखने को मिला। यहां हिजाब पहनकर आई महिला को बूथ पर जाने से रोका गया। जिसके बाद अधिकारियों और महिलाओं के बीच विवाद हुआ। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने हिजाब को लेकर हुए विवाद को अफवाह बताया। यहां पर रावतपुर राम लला स्कूल में सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग