UP Chunav 2022 :केशव मौर्य का अखिलेश पर निशाना,बोले-जनता सपा की साइकिल के करेगी टुकडे़

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा, बसपा, कांग्रेस के गठबंधन को बताया नागनाथ, सांपनाथ । 

बदायूं :यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताया था। तीसरी लहर में कोरोना वैक्सीन ने ही लोगों की जान बचाई है इसीलिए मतदान वाले दिन जनता को बूस्टर डोज लगाना है और सपा की साइकिल के टुकड़े करने हैं।

आपको बता दें कि आज केशव मौर्या बदायूं के कादरचौक ब्लॅाक मुख्यालय पर बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र शाक्य के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। उन्होनें अपने भाषण में साफतौर पर सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान हो चुका है जिसको देखकर साफ है कि जो समाजवादी के लोग 400 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे आज उनको 40 सीटें नहीं मिल रही हैं। उन्होनें जनता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि पिछली बार समाजवादी की साइकिल पंचर हुई थी इस बार सपा की साइकिल के टुकड़े-टुकड़े कर देना है। 

Latest Videos

डिप्टी सीएम ने सपा, बसपा, कांग्रेस के गठबंधन को बताया नागनाथ, सांपनाथ । कहा कि जब सभी ने मिलकर बदायूं में 2019 में कमल खिला दिया। अब तो गठबंधन अलग-थलग है। जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमे बैठा बड़ा गुंडा। सपा सरकार में गुंडे पुलिस से नहीं डरते थे। गुंडे सरकार चलाते थे। आज भाजपा सरकार में दशा बदल गई। सड़क, बिजली, कानून व्यवस्था सुधर गई। राशन वितरण की चर्चा करते हुए कहा कि हम राशन के साथ तेल, दाल, नमक दे रहे हैं। किसानों को हर साल 6000 रुपये दे रहे हैं। मोदी जी ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा। गरीबों को लूटने वालों से वसूल कर वापस कर देंगे।

डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और कंपनी चुनाव की पिकनिक मनाने आ गए हैं। सपा से अपराधी-गुंडे निकल जाए तो सपा नहीं बचेगी। 10मार्च को जब वोटों की गिनती होने के बाद छोटे-छोटे गुंडे बचे हैं, उनके लिए बुलडोजर तैयार है। माफिया के कब्‍जे से जमीन जो खाली हुई है उसमें गरीबों को मकान बनाकर दे रहे हैं। पहले एक भी सरकारी नौकरी बिना रिश्वत के नहीं मिलती थी। हमने साढ़े चार लाख नौकरी दी, किसी का एक रुपये नहीं देना पड़ा। सपा, बसपा बदायूं को अपनी राजधानी समझते थे। वह सत्ता में आने पर गुंडई, भ्र्ष्टाचार करते हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब-अमीर, हिन्दू-मुसलमान एक समान। मुफ्त बिजली, गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत में पांच लाख का मुफ्त उपचार दिलाया है। हर जिले में समान रूप से विकास हो रहा है। पूरा प्रदेश परिवार की तरह है। ईवीएम को कमल के फूल से लबालब कर दीजिए। बूथ पर जाकर डट जाएं, किसी का वोट बचना नहीं चाहिए। पांच साल टेलर था, अबकी बार पूरी फिल्म दिखाएंगे। वोट के रूप में कर्ज चाहिए। विकास के रूप में गरीबों का उत्थान कर ब्याज सहित वापस करेंगे। उप मुख्‍यमंत्री ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भाषण खत्‍म किया। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।


UP Chunav 2022: अखिलेश ने की कन्नौज की जनता से अपील ,कहा- बीजेपी से पूछें ये सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन