यूपी चुनाव: केशव बोले- हम छाती ठोंककर कहते हैं राम मंदिर बना रहे, इसके साथ गली-गली में गरीब का घर भी बन रहा

Published : Feb 21, 2022, 02:21 PM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 03:29 PM IST
यूपी चुनाव: केशव बोले- हम छाती ठोंककर कहते हैं राम मंदिर बना रहे, इसके साथ गली-गली में गरीब का घर भी बन रहा

सार

डिप्टी सीएम ने हरदोई में जनसभा के दौरान कहा कि विपक्ष वाले जमकर कहते हैं कि बीजेपी वाले अय़ोध्या में राम मंदिर बना रहे हैं। हम छाती ठोंककर कहते हैं कि हां हम मंदिर बना रहे हैं। लेकिन इसके साथ गली-गली में गरीबों का पक्का मकान भी बन रहा है। 

हरदोई: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हरदोई की सवायजपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां से केशव प्रसाद मौर्य ही प्रत्याशी हैं और आप सभी भी खुद को प्रत्याशी मानकर लोगों से मुलाकात करिए। 23 फरवरी को मतदान के दौरान आपके क्षेत्र का कोई भी मतदाता घर में न रह जाए इसका ख्याल भी आपको करना है। आपको गुंडाराज और माफियाराज से यूपी को मुक्त बनाने के लिए भाजपा को जीत दिलानी हैं। 

यहां से विपक्ष में जो भी प्रत्याशी है उसकी स्थिति आप सभी लोगों को बखूबी पता है। सपा अपराधियों को पैदा करने की फैक्ट्री है यह आप सभी को ध्यान रखना है। इस चुनाव में आपको समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाना है। हमने बिना भेदभाव के लोगों को सुविधाएं दी हैं। हमारे लिए हर गरीब एक समान है हमने उसमें हिंदू और मुस्लिम को नहीं देखा। जनता खुद निर्धारित करे की पीएम मोदी ने जो फ्री राशन वितरण की योजना बनाई वह गलत हुआ या सही। फिर उसका जब वितरण हुआ तो उसमें कोई भेदभाव नहीं किया गया। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास है। यूपी चुनाव में जब विरोधी सपा-बसपा को पता चल गया कि वह अकेले नहीं जीत पाए तो बसपा सांप नाथ और नाग नाथ एक हो गए। इस बार तो इनके साथ कुछ नेवलानाथ भी एक साथ आ गए हैं। विपक्ष वाले जमकर कहते हैं कि बीजेपी वाले अय़ोध्या में राम मंदिर बना रहे हैं। हम छाती ठोंककर कहते हैं कि हां हम मंदिर बना रहे हैं। लेकिन इसके साथ गली-गली में गरीबों का पक्का मकान भी बन रहा है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

CM योगी बोले- हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर चढ़कर रगड़ने का काम भी करता

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!