करहल में बोले केशव मौर्य- मुलायम सिंह का सम्मान, लेकिन रामभक्तों पर गोली चलवाने का हमेशा करेंगे विरोध

मैनपुरी में केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार करहल में भी कमल खिलेगा। मुलायम सिंह यादव का सम्मान हम हमेशा से ही करते हैं लेकिन उन्होंने जो रामभक्तों पर गोली चलाई उसका सदा विरोध है। अखिलेश यादव को सिराथू से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी लेकिन वह करहल चले आए। 

मैनपुरी: करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कन्नौज को सपा के लोग अपनी जागीर मानते थे लेकिन वहां भी कमल खिला। इसी तरह इस बार करहल में भी कमल खिलेगा। किसी भी भ्रम में नहीं रहना, जब तक आप गुंडों से डरते रहेंगे तब तक आपका भय समाप्त नहीं होगा और विजय नहीं मिलेगा। मैनपुरी अब समाजवादी पार्टी का गढ़ नहीं भाजपा का अभेद दुर्ग बनेगा। 20 फरवरी को जो मतदान होना है उसमें कमल खिलाने का मतलब बड़े-बड़े गुंडो को धराशाई करना है। विपक्षियों को लगता था कि वह बूथ पर कब्जा कर के चुनाव जीत लेंगे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और निश्चित ही वह हार का सामना करेंगे। 

'भाजपा अगड़ा, पिछड़ा और दलित की त्रिवेणी'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगड़ा, पिछड़ा और दलित की त्रिवेणी है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के संगम पर कुंभ स्नान के समय खुद जमीन पर बैठकर जिन्हें कुर्सी पर बैठाकर चरण धोया, वह दलित थे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ भोजन करना यह उनका सम्मान ही था। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से करहल और मैनपुरी में किसी की भी जमीन पर कब्जा नहीं हुआ। भाजपा की सरकार आने से पहले लोगों की जमीन सुरक्षित नहीं थी। सपा के पास गुंडे और बदमाशों के अलावा कोई नहीं है। 20 तारीख के चुनाव पर सभी की नजर लगी है। लेकिन उस दिन हम सपा जिस मैनपुरी को अपना गढ़ मानती है वहां हम कमल खिलाने का काम करेंगे। हमने पहले कांग्रेस के गढ़ में भी कमल खिलाने का काम किया है। 

Latest Videos

'पहले भी आ जाते पीएम और गृहमंत्री तो खिल जाता कमल'
2019 में सपा की साइकिल यहां 50 हजार वोटों से जीती थी, उससे पहले सपा यहां 5 लाख वोटों से जीतती थी। आपने उन 5 लाख के अंतर को 50 हजार पर लाकर पटक दिया। उस दौरान भी प्रधानमंत्री या गृहमंत्री यहां आ जाते तो यहां भी कमल खिल जाता। 

'मुलायम का सम्मान, लेकिन राभक्तों पर गोली चलवाने का हमेशा विरोध'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम मुलायम सिंह यादव का अनादर नहीं करते उनका हमेशा सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने जो रामभक्तों पर गोली चलवाई थी उसका सदा विरोध करते हैं और करते रहेंगे। हम आपसे कहते हैं कि मैनपुरी में कमल खिलाकर इसे परिवारवाद से मुक्ति दिलाइए। हम फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। 10 मार्च के बाद सभी विपक्षी पार्टियों का सफाया होना है लेकिन उस दौरान सपा का नाम समाप्तवादी पार्टी होना है। 

'अखिलेश की हिम्मत नहीं पड़ी सिराथू से लड़ने की'
अखिलेश यादव से मैंने कहा था कि सिराथू आकर लड़ लो। लेकिन वह इधर आ गए। उनकी हिम्मत नहीं पड़ी सिराथू से लड़ने की। दो चरण का मतदान हो चुका है सभी जगह कमल खिल रहा है। पहले ही चरण के चुनाव में साइकिल उड़ गई है उसका कहीं अता पता नहीं है। यूपी की जनता ने उसे 2014 में पंचर कर दिया था। हम पिछली बार मैनपुरी में सिर्फ एक सीट जीत पाए थे लेकिन इस बार चारों सीट जीतकर चौका लगाने का काम करेंगे। केशव ने कहा कि मुझे दूसरी सभा में जाना था लेकिन मैंने साफ कहा करहल जरूर जाऊंगा। 

'सपा अपराधियों को पैदा करने की फैक्ट्री'
बीते पांच साल में गुंडागर्दी खत्म हुई है। यह समाजवादी पार्टी नहीं अपराधियों को पैदा करने की फैक्ट्री है। यह जिम्मेदारी आपकी है कि आपको इनसे मुक्ति दिलानी है। सिर्फ 4 दिन का समय है आप सभी प्रत्याशी की तरह काम करेंगे। आप सभी लोग सिर्फ 4 दिन मेहनत कर लीजिए कमल खिलने से कोई रोक नहीं सकता है। 

'कोई डराने आए तो उनकी सूची बना लें'
केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से सवाल किया कि क्या आप सभी को कुछ लोग वोट के लिए डराते हैं क्या? यदि कोई भी आपको वोट लिए डराने आए तो आप उसकी सूची बनाकर रख लें। 10 तारीख को 11 बजे सपा का 12 बज जाएगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव मतदान में विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव की स्थिति तनावपूर्ण

पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह अब लड़ सकेंगे यूपी चुनाव, STF की एक रिपोर्ट के बाद यूं साफ हुआ रास्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts