यूपी चुनाव: मुजफ्फरनगर में बोले केशव प्रसाद मौर्य- जनता विपक्षी प्रत्याशी की जब्त करवाएगी जमानत

यूपी चुनाव प्रचार के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और कहा कि जनता विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करेगी। इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करें। 

लखनऊ: केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को  मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थान है यहां आना ही सौभाग्य होता है। केशव प्रसाद मौर्य जनता को संबोधित करते हुए बोले कि यूपी में एक तरफ सपा-बसपा-कांग्रेस-लोकदल सब है। लेकिन जैसे 2019 के चुनाव में आपने भाजपा को जीत दिलाई थी वैसे ही मुजफ्फनगर की इन सभी 6 विधानसभा सीटों पर आप 2022 में भी भाजपा को जीत दिलाएंगे। भाजपा यूपी में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भले ही सभी विरोधी एकजुट हो जाए लेकिन जनता ने फैसला किया है कि वह हमें जीत दिलाएगी। 

2022 तक देखा टेलर, अभी फिल्म बाकी
केशव प्रसाद मौर्य ने यहां से एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि 100 में 60 हमारा है। बचे 40 प्रतिशत में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हम लोगों ने सभी के लिए विकास किया है। यह विकास बिना किसी का नाम देखे किसी का चेहरे देखे किया गया है। सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। कमल का फूल खिलने का मतलब गुंडा, दंगाई थर-थर कांपता है। भाजपा की सरकार में कोई गुंडई नहीं कर सकता, कोई जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। 2017 से लेकर 2022 तक आपने टेलर देखा है और 2022 के बाद हम वास्तविक फिल्म दिखाने का काम करेंगे। 

Latest Videos

सपा का नाम बदलकर होगा समाप्तवादी पार्टी
भाजपा की लहर इतनी तेज है कि 10 मार्च को 11 बजे यूपी की जनता समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी कर देगी। अब यूपी बदल चुका है विकास के पथ पर आगे चल चुका है। हमारी सरकार ने 5 साल में जितना काम किया है सपा बसपा ने 15 साल में नहीं किया है। आप कमल के फूल पर एक बटन दबाकर यूपी में गरीब आदमी का पक्का मकान बनाने का काम करेंगे, दंगा करने वालों पर रोक लगाने का काम करेंगे। आपका एक बार बटन दबाना दंगाईयों को जेल भेजने का काम करेगा। आप भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाकर विपक्ष के प्रत्याशी की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे। आप एक वोट का कर्ज हमें दीजिए, हम उसे विकास के जरिए चुकाने का काम करेंगे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

समाजवादी वचन पत्र: पेट्रोल-गैस सिलेंडर-CNG, DAP-यूरिया सबकुछ फ्री, 2025 तक अखिलेश बनाएंगे किसानों को कर्जमुक्त

UP में योगी आ जाएगा तो आप लोगों को पूरा खा जाएगा, कुछ नहीं आता इसको: ममता बनर्जी

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts