UP Chunav 2022: ममता बनर्जी बोलीं- मुझे श्री राम के नारे से दिक्कत नहीं, लेकिन आप सीता माता का भी नाम लें

Published : Mar 03, 2022, 04:09 PM IST
UP Chunav 2022: ममता बनर्जी बोलीं- मुझे श्री राम के नारे से दिक्कत नहीं, लेकिन आप सीता माता का भी नाम लें

सार

ममता बनर्जी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप दिखाते हैं संत है, लेकिन संत कौन होता है, संत वह होता है जिसकी इज्जत होती है। आप संत का अपमान कर रहे हैं। क्या काम किया आपने? क्या देगा योगी, वह तो योगी है, नाम का योगी है, लेकिन काम से भोगी है, केवल भोग करता है, उसको वोट देने से कुछ नहीं होगा।

वराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों की साझा रैली में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को जितवाने की अपील की तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी को भोगी बताकर कहा कि वह सिर्फ भोग में लगे रहते हैं, कुछ काम नहीं किया है। ममता बनर्जी ने बनारस में काले झंडे दिखाए जाने को लेकर कहा कि यह बीजेपी की हार की निशानी है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में यूपी के लोग भी बंगाल आते हैं।

ममता ने योगी को बताया भोगी
ममता बनर्जी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप दिखाते हैं संत है, लेकिन संत कौन होता है, संत वह होता है जिसकी इज्जत होती है। आप संत का अपमान कर रहे हैं। क्या काम किया आपने? क्या देगा योगी, वह तो योगी है, नाम का योगी है, लेकिन काम से भोगी है, केवल भोग करता है, उसको वोट देने से कुछ नहीं होगा।

'एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाकर बहनों की बेइज्जती की गई'
ममता बनर्जी ने कहा कि योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाकर बहनों की बेइज्जती की है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने कोविड में लोगों की मदद नहीं की। लोग पैदल चलते हुए रास्ते में मर गए। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि यहां लोगों के शवों को गंगा में फेंक दिया गया, लेकिन उनकी सरकार ने शवों को निकालकर उनका दाह संस्कार करवाया। ममता ने कहा कि चुनाव आने पर बीजेपी मंदिर की बात करती है। हिंदू मुस्लिम करती है। ममता ने मंच से श्लोक सुनाते हुए कहा, ''मुझे जय श्री राम के नारा में आपत्ति नहीं है, आप सीता माता का नाम नहीं लेते, जय सिया राम बोलो। हम तो मां दुर्गा का पूजा करते हैं, जिसकी पूजा राम जी ने की।'' ममता ने कहा कि वह मंदिर के साथ मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर भी जाती हैं। 

ममता ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि वह (योगी) कहता है कि जिसका नमक खाया है उसको वोट दो। वह चुनाव के बाद कुछ नहीं देगा। मेरी सरकार हमेशा देती है। क्यों यूपी का लड़का बाहर जाता है नौकरी के लिए। ममता ने महिलाओं से अखिलेश की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि योगी सरकार को बदल दो, योगी सरकार को पलट दो। अखिलेश ने काम किया है आगे भी करेगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?