यूपी चुनाव: मयंक जोशी बोले- ब्राह्मण होने की वजह से नहीं मिला टिकट, सोच समझकर लिया निर्णय

यूपी चुनाव के बीच मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें भाजपा में टिकट नहीं मिला। समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया। 

लखनऊ: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा में पार्टी की सदस्यता ली। मयंक जोशी ने कहा कि उन्हें बीजेपी के भीतर घुटन सी महसूस हो रही थी। खुद को टिकट न मिलने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि वह ब्राह्मण हैं। बीजेपी में ब्राह्मणों की क्रद नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि परिवारवाद की वजह से मुझे टिकट नहीं दिया गया तो यह भी साफ होना चाहिए कि अन्य नेताओं के बेटों को टिकट क्यों मिला?

जल्दबाजी में नहीं हुआ सपा ज्वाइन करने का फैसला 
समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया। जिस दौरान टिकट का ऐलान हुआ वह नॉमिनेशन का आखिरी दिन था। उसके बाद मुझे 20 दिनों का समय मुझे मिला। इस दौरान टीम के लोगों से भी विचार विमर्श किया गया। इसके बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का धन्यवाद है जो उन्होंने सभा के दौरान मुझे बुलाकर पार्टी में शामिल करवाया। 

Latest Videos

मयंक जोशी ने यह भी कहा कि उन्हें सपा में जिम्मेदारी को लेकर कोई लालसा नहीं है। वह कार्यकर्ता बनकर आए हैं और वही रहेंगे। उन्हें लीडर बनने का कोई शौक नहीं है। जनता खुद देख रही है कि लक्ष्मीकांत बाजपेई कहां हैं, बाकी लीडर जिन्होंने पार्टी के लिए तन, मन से काम किया वह कहां है। कई और ब्राह्मणों ने अपने बेटे के लिए टिकट मांगा लेकिन उन्हें नहीं मिला। उन्होंंने इस दौरान कई अन्य चीजों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। ज्ञात हो कि मयंक ने आजमगढ़ में अखिलेश की सभा के दौरान समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। इस दौरान पूर्व IAS अफसर फतेह बहादुर सिंह ने भी सपा की सदस्यता ली। अखिलेश यादव ने मंच से कहा था कि इन दोनों ही नेताओं के सपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: सपा में शामिल हुए BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, अखिलेश यादव ने किया स्वागत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा