
लखनऊ: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा में पार्टी की सदस्यता ली। मयंक जोशी ने कहा कि उन्हें बीजेपी के भीतर घुटन सी महसूस हो रही थी। खुद को टिकट न मिलने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि वह ब्राह्मण हैं। बीजेपी में ब्राह्मणों की क्रद नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि परिवारवाद की वजह से मुझे टिकट नहीं दिया गया तो यह भी साफ होना चाहिए कि अन्य नेताओं के बेटों को टिकट क्यों मिला?
जल्दबाजी में नहीं हुआ सपा ज्वाइन करने का फैसला
समाजवादी पार्टी को ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया। जिस दौरान टिकट का ऐलान हुआ वह नॉमिनेशन का आखिरी दिन था। उसके बाद मुझे 20 दिनों का समय मुझे मिला। इस दौरान टीम के लोगों से भी विचार विमर्श किया गया। इसके बाद यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का धन्यवाद है जो उन्होंने सभा के दौरान मुझे बुलाकर पार्टी में शामिल करवाया।
मयंक जोशी ने यह भी कहा कि उन्हें सपा में जिम्मेदारी को लेकर कोई लालसा नहीं है। वह कार्यकर्ता बनकर आए हैं और वही रहेंगे। उन्हें लीडर बनने का कोई शौक नहीं है। जनता खुद देख रही है कि लक्ष्मीकांत बाजपेई कहां हैं, बाकी लीडर जिन्होंने पार्टी के लिए तन, मन से काम किया वह कहां है। कई और ब्राह्मणों ने अपने बेटे के लिए टिकट मांगा लेकिन उन्हें नहीं मिला। उन्होंंने इस दौरान कई अन्य चीजों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। ज्ञात हो कि मयंक ने आजमगढ़ में अखिलेश की सभा के दौरान समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। इस दौरान पूर्व IAS अफसर फतेह बहादुर सिंह ने भी सपा की सदस्यता ली। अखिलेश यादव ने मंच से कहा था कि इन दोनों ही नेताओं के सपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।