मस्जिद के लाउडस्पीकर से हुई यूपी चुनाव में साइकिल पर वोट देने की अपील के बाद मुकदमा दर्ज, आरोपित फरार

Published : Feb 10, 2022, 02:26 PM ISTUpdated : Feb 10, 2022, 02:28 PM IST
मस्जिद के लाउडस्पीकर से हुई यूपी चुनाव में साइकिल पर वोट देने की अपील के बाद मुकदमा दर्ज, आरोपित फरार

सार

यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच मेरठ के भावनपुर थाना अंतर्गत लूबक्सर गांव से साइकिल पर वोट अपील का मामला सामने आया। यह वोट अपील मस्जिद के लाउडस्पीकर से की गई। जिसके बाद इस घटना को लेकर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में आरोप फरार है। 

मेरठ: यूपी के मेरठ में भावनपुर थाने के लूबक्सर गांव में मस्जिद से लगे लाउडस्पीकर से साइकिल पर वोट देने का अनाउंसमेट किया गया। इसकी शिकायत अन्य प्रत्याशियों द्वारा थाने में की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित यहां से फरार हो गया। आरोपित की तलाश में टीम को लगा दिया गया है। मामले को लेकर भावनपुर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया। 

गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसी बीच मेरठ के भावनपुर थाना अंतर्गत यह मामला सामने आया है। स्थानीय प्रत्याशी की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि उसके पहले ही आरोपित फरार हो गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। 

पहले चरण में इन 11 जिलों में है मतदान 
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ में मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां लंबे समय से जारी थी। सुबह से ही इन जनपदों में मतदान जारी है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल यहां कर रहे हैं। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

आजमगढ़ में एटीएस यूनिट स्थापित होने से कैसे रुक सकती हैं आतंकवादी घटनाएं, जान‍िए पूरी वजह

केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे को HC ने दी जमानत, लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी थे आशीष मिश्रा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा