यूपी चुनाव: पीएम मोदी बोले- कन्नौज की हवा में इत्र की खुशबू के साथ लोगों के परिश्रम की सुगंध

कन्नौज के तिर्वा में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और सरकार के कार्यों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि कन्नौज की आबो हवा में इत्र की खुशबू तो होती ही है लेकिन यहां के लोगों के परिश्रम की सुगंध भी होती है। 

कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी शनिवार को कन्नौज में रैली को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं मैं आपका आभारी हूं। 
पीएम मोदी ने कहा कि कन्नौज की आबो हवा में इत्र की खुशबू तो होती ही है लेकिन यहां के लोगों के परिश्रम की सुगंध भी होती है। आप लोगों का और इस क्षेत्र का विकास हो  

यह रैली कन्नौज, इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद समेत 10 विधानसभाओं की संयुक्त रैली है। यहां तीसरे चरण में मतदान होना है। इस रैली में सभी संबंधित विधानसभाओं के उम्मीदवार मौजूद रहें। रैली को सफर बनाने के लिए भाजपा ने जमकर तैयारी की। स्थानीय स्थर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आएंगे। यूपी में इस बात की लड़ाई नहीं है कि कौन जीतेगा। पूरा प्रदेश जानता है आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। बस इंतजार है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वह पहले के मुकाबले कितनी ज्यादा सीटों से बनेगी। 

Latest Videos

'दो दिनों से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना हो गए बंद'

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दो दिनों से घोर परिवारवादियों को सपने दिखना हो गए बंद इसका कारण है कि उनको नींद आना ही बंद हो चुकी है। लेकिन मुझे खुशी है कि यूपी के लोग माफियावादियों, दंगावादियों के खिलाफ एकजुट होकर वोट कर रहे हैं। ये एकजुटता दंगावाद से मुक्ति के पक्ष में है। ये एकजुटता, कानून व्यवस्था के पक्ष में है। ये एकजुटता महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के पक्ष में है। यूपी का सामान्य से सामान्य मतदाता भी समझ रहा है कि दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों के इलाज की दवा सिर्फ भाजपा सरकार के ही पास है। 

पीएम मोदी ने कहा आज किस यूपी वाले को गर्व नहीं होगा कि उनके मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं। आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है, परखा है। गरीब का विकास हो, गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हमारे लोकसभा और विधानसभाओं के साथियों के लिए आरक्षण को 10 साल तक और बढ़ाने का भी काम भाजपा की सरकार ने किया है। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का भी काम भी हमारी ही सरकार ने किया। सबका साथ, सबका विकास, क्या होता है, ये युवाओं के लिए हमारी नीति में भी दिखता है। भाजपा सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी। ये भी हमारे दलित वर्ग के भाई-बहनों, पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों का आरक्षण का अधिकार बनाए रखते हुए किया गया।

ये डबल इंजन की सरकार है जो महामारी के इस समय में बीते कई महीनों से गरीब को मुफ्त अनाज दे रही है। यूपी के गरीब ये याद रखें कि इन घोर परिवारवादियों की आंखों में गरीब कल्याण की योजनाएं उनको खटक रही हैं। घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता? यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को तो भुखमरी का सामना करना पड़ता। दिल्ली से जो राशन हम भेजते उसको इनका माफिया अपने गोदामों में बंद कर देता, ब्लैक में बिकवाता।

'टीकों को भाजपा का बताकर गरीबों के जीवन से हुआ खिलवाड़'
इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की। हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए। लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की। ये डबल इंजन की सरकार ही है जिसके कारण 100 साल के सबसे बड़े संकट का कोरोना महामारी का यूपी ने डटकर मुकाबला किया। अगर ये संकट उनके जमाने में आया होता 2017 से पहले आया होता तो उत्तर प्रदेश को बहुत बड़ी समस्या हो जाती।

इन जगहों के लोग सुनेंगे संबोधन

जनचौपाल रैली के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कन्नौज के तिर्वा में होने वाली विशाल जनसभा में नरेंद्र मोदी तिर्वा, छिबरामऊ, कन्नौज, इटावा, भरथना, औरैया, दिबियापुर, बिधूना, फर्रूखाबाद, भोजपुर के कार्यकर्ता और बीजेपी समर्थक आएंगे। इस रैली का आयोजन मां अन्नपूर्णा मंदिर के मेला मैदान तिर्वा में किया जा रहा है। रैली में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

उत्तराखंड के पहाड़ों से निकलकर यूपी के सीएम बनने तक, कुछ ऐसा रहा 'योगी आदित्यनाथ' का सफर

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

यूपी चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रत्याशी सलीम खान समाजवादी पार्टी में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave