यूपी चुनाव: सपा प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते फोटो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

यूपी चुनाव के बीच प्रयागराज से सपा प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते फोटो वायरल हुआ है। इस फोटो के वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल फोटो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 5:27 AM IST

प्रयागराज: यूपी चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के बीच प्रयागराज शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी संदीप यादव (Sandeep Yadav) का वोट डालते हुए फोटो वायरल हुआ। इस फोटो के वायरल होने के साथ ही  हड़कंप मच गया है। फोटो वायरल होने पर सभी ने सवाल किया कि पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। इस दशा में संदीप यादव ने मतदान के दौरान यह फोटो किस तरह से ली। फिलहाल इस मामले को लेकर शिकायत होने के बाद जार्ज टाउन पुलिस जांच में जुटी है। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार 27 फरवरी को जारी है। पांचवे चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। पांचवे चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

Latest Videos

2017 में 61 विधानसभा सीटों में से 90 फीसदी पर बीजेपी का था कब्‍जा
पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें 90 फीसदी सीटों पर बीजेपी और अपना दल गठबंधन का कब्जा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 60 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को 2 सीटें मिली थी। वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीती थी। बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी।

पांचवें चरण में योगी के इन मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा दांव पर
पांचवें चरण के चुनाव में योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर लगी है। 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से 
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण सीट से 
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से 
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद पश्चिम से 
राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर सीट से 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव के बीच भाजपा और बसपा समर्थकों में विवाद, एसओ और अन्य पुलिसकर्मी घायल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh