यूपी चुनाव : बिजनौर की जनता से बोले पीएम मोदी- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था

बिजनौर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में उनके करीबियों में ठहरा था। इन लोगों को समान्य व्यक्ति से कभी कोई मतलब नहीं रहा। वह सिर्फ अपनी, करीबियों की और तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे। अपना स्वार्थ सोचने वाली यही प्यास विकास की नदी के बहाव को सोक लेती है।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी जारी है। इसी बीच सीएम योगी ने बिजनौर में रैली को संबोधित किया। बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी को भी इस रैली में पहुंचना था। हालांकि खराब मौसम की वजह से वह इस रैली में नहीं पहुंचे। पीएम मोदी वर्चुअली इस रैली को संबोधित करेंगे।  इस रैली की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री अशोक कटारिया व पश्चिमी क्षेत्र के संगठन प्रभारी संजय भाटिया को सौंपी गई है। 

2017 से पहले ठहरा था विकास की नदी का पानी

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा कि यह धरती श्रीकृष्ण और पांडवों के श्री चरणों की साक्षी है। बिजनौर के साथ ही अमरोहा और मुरादाबाद के साथी भी जुड़े हुए हैं। क्षेत्र के कवि दुष्यंत कुमार की लाईन 'यहां तक आते आते सूख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा' से बात की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में उनके करीबियों में ठहरा था। इन लोगों को समान्य व्यक्ति से कभी कोई मतलब नहीं रहा। वह सिर्फ अपनी, करीबियों की और तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे। अपना स्वार्थ सोचने वाली यही प्यास विकास की नदी के बहाव को सोक लेती है। यही प्यास गरीबों को घर देने नहीं देती थी। यह प्यास ही गरीब का राशन चट कर जाती थी। प्रोजेक्ट लटकाकर कमाई करने की इसी प्यास से लाला फीताशाही और लेटलतीफी की ताकत मिलती थी। भाजपा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है। हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई भी जगह नहीं है।

'हमारी सरकार में सिर्फ कुछ इलाकों तक सीमित नहीं विकास'
पीएम मोदी ने कहा कि आज पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना में जब घर और गैस सिलिंडर मिलता है तो उसमें हर गरीब का नाम होता है। उसकी जाति, उसका पंथ, क्षेत्र नहीं देखा जाता है। उत्तर प्रदेश के नौजवान इस फर्क को कभी भी भूल नहीं सकते। जो लोग आज जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जाति का वास्ता दे रहे हैं, सत्ता में आने पर इन्हें केवल परिवार का स्वार्थ याद रहता है। बीते 5 सालों में योगी जी सरकार ने बताया है कि विकास कुछ ही इलाकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हमारी सरकार बिजनौर, मुरादाबाद जैसी जगहों पर भी केनेक्टिविटी बढ़ा रही है। अलीगढ़ मुरादाबाद कारिडोर का काम भी तेजी से जारी है। डबल इंजन की सरकार में कई कॉरिडोर जल्द पूरे होने वाले हैं। 

'बिना बिचौलियों के सीधे उपलब्ध हो रहा लाभ'
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कर्मठ योगी सरकार दिन रात मेहनत में लगी है। जिससे छोटे उद्यमियों को मदद मिल सके। बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के युवा के सामने अवसरों की कमी न हो। ये ही हमारी प्राथमिकता है। केंद्र सरकार और यूपी की भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के सम्मान और उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है। इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया है। पहले की सरकारों में गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना बकाए के भुगतान तक हर जगह नकली समाजवादियों का ही बोलबाला था। पीएम किसान सम्मान निधि हो, छोटे किसानों की आर्थिक मदद हो या किसान भाइयों की फसल का बीमा हो, हमारी सरकार ने ये सब बैंक खातों में सीधा उपलब्ध कराया है, कोई बिचौलिया नहीं है।

'चौधरी चरण सिंह जी की दुहाई देकर बरगलाने की कोशिश'
आज ये लोग चौधरी चरण सिंह जी की विरासत की दुहाई देकर आपको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा पहले की सरकार में गेहूं की जितनी सरकारी खरीद हुई थी, योगी जी की सरकार ने उससे दोगुने से भी ज्यादा गेहूं MSP पर खरीदा है। चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों को अपनाते हुए हर किसान का सम्मान, ये हमारा ध्येय है। पहले की सरकारों में यूरिया खाद के लिए यूपी के किसानों ने लाठियां तक खायी हैं। जिन्होंने किसानों को ये दिन दिखाए थे वे कभी किसानों का भला नहीं कर सकते हैं, वो सिर्फ किसानों को धोखा दे सकते हैं। अपने किसानों को, और पूरे पश्चिमी यूपी को मैं एक बात और याद दिलाना चाहता हूं। आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे ये जरूर पूछिएगा। जब उनकी सरकार थी, तब वो इस इलाके में, आपके गांवों में कितनी बिजली देते थे। 

'महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ थी आम बात'
पीएम मोदी ने कहा कि आप याद करिए, महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी। हालात इतने खराब थे कि चेन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई। योगी जी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है। हमने बेटियों को उनका असल सम्मान दिलाया है। पहले की सरकारों का माडल समस्या पैदा करो फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो का था। उनके इस मॉडल से किसान, नौजवान, गरीब, शोषित, दलित सब परेशान थे।

पश्चिमी यूपी की नियति बन चुका था दंगा, कर्फ्यू और पलायन

सीएम योगी ने अपने संबोधन में बिजनौर को मेडिकल कालेज की सौगात प्राप्त होने पर जनता को बधाई दी। सीएम ने कहा कि आपने 5 वर्षों में डबल इंजन की सरकार को देखा है। डबल इंजन की सरकार ने डबल तरीके से आपको सुविधाएं दी हैं। 5 साल पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या हुआ करती थी। कर्फ्यू, पलायन और दंगा यहां कि नियति बन चुकी थी। हर दंगे के साथ महीनों तक चलने वाला फर्फ्यू लगता था। यूपी में कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करता था। बीते 5 साल में भाजपा सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
पीएम मोदी के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है। पुलिस के साथ ही एसपीजी की भी नजर चप्पे चप्पे पर है। वहीं कई आइपीएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। पीएम के सभा स्थल पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के दारोगा और जवानों की तैनाती की गई है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

आखिर पीएम मोदी ने यूपी चुनाव में फिजिकल रैली के लिए बिजनौर का ही क्यों किया चयन? जानिए खास वजह

यूपी चुनाव: खराब मौसम के चलते बिजनौर नहीं पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर अकेले सीएम योगी ही मौजूद

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts