समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को हवाई जहाज में यात्रा करवाने का सपना दिखाकर सत्ता में आने वाले लोगों ने एयरपोर्ट को ही बेच दिया।
रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली के ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता को सिर्फ दुख और तकलीफ दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पांच सालों में सिर्फ नाम बदलने का का ही काम किया है। अखिलेश ने कहा कि वह अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार देख रहे हैं जब जनता खुद चुनाव लड़ रही है। लिहाजा इस चुनाव में बीजेपी की हार तय है।
पहले चरण के मतदान के बाद ही गर्मी निकालने की धमकी देने वाले ठंडे पड़ गए हैं। फिर जब दूसरे चरण का मतदान हुआ तो भाजपा के लोग सुन्न पड़ गए। तीसरे चरण का मतदान हुआ तो वह शून्य हो गए। अब जब ऊंचाहार में मतदान के दौरान वोट पड़ेंगे तो बूथों पर भाजपा के लोग नहीं सिर्फ भूत नाचेंगे।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने वादा किया था कि एक दिन हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकेगा लेकिन उन्होंने बाद में हवाई अड्डा ही बेच दिया। बंदरगाह को बेच दिया गया। रेलवे को बेचा जा रहा है। यह इसलिए बेचा जा रहा है जिससे आरक्षण खत्म हो जाए और नौकरी न देनी पड़े। अखिलेश ने कहा कि सरकारी कर्मचारी मांग करते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल हो। अगर सपा गठबंधन की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।
Inside Story: यूपी चुनाव में जानिए उन्नाव की बांगरमऊ, सफीपुर और भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र का हाल