यूपी चुनाव: सातवें चरण के मतदान से पहले सपा ने जारी किए 10 हेल्पलाइन नंबर, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी चुनाव के सातवें चरण के मतदान के पहले समाजवादी पार्टी की ओर से 10 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नंबर जारी करने के साथ ही कहा गया कि यदि सातवें चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या/अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता/नेता इन नंबरों पर संपर्क करें।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 11:09 AM IST

लखनऊ: यूपी ने सातवें चरण के मतदान से पहले 10 हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या, अनियमितता आने पर संपर्क के लिए दिए गए हैं। 

समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि, 'सातवें चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या/अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता/नेता इन नंबरों पर संपर्क करें।'

Latest Videos


आपको बता दें कि सातवें चरण में राज्य के 9 जिलों  की 54 सीटों पर मतदान होगा। अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूर्वांचल के 9 जिले शामिल हैं। यूपी में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर मतदान हो चुका है। 

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर 
अंतिम चरण के चुनाव में योगी सरकार के जिन मंत्रियों की प्रतष्ठिा दांव पर लगी है उनमें परिवहन मंत्री अनिल राजभर शिवपुर सीट से, स्टांप एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल वाराणसी उत्तर सीट से, पर्यटन मंत्री नीलकांत तिवारी वाराणसी दक्षिण सीट से और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। इनके अलावा इस चरण के चुनाव मैदान में डटे अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान शामिल हैं। हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए दारा सिंह मऊ जिले की घोसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अलावा भाजपा के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की मौजूदा विधायक पत्नी अल्का राय गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट से चुनाव मैदान में हैं। सुभासपा के अरविंद राजभर शिवपुर सीट पर परिवहन मंत्री अनिल राजभर को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व भाजपा सांसद कृष्ण प्रताप सिंह जौनपुर की मल्हनी सीट पर डटे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा के लकी यादव से है। लकी, पूर्व सपा सांसद पारस नाथ यादव के पुत्र हैं।

यूपी के इन जिलों में होगा मतदान
अंतिम चरण में सात मार्च को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है।  इन जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान होंगे। इनके भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच जब्त किए गए 98.58 करोड़, 631 लाइसेंस हुए जब्त और 2080 किए गए निरस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर