UP Chunav 2022: SP ने राजा भैया पर लगाया फर्जी वोटिंग कराने का आरोप, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

यूपी विधानसभा चुनावों में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है। इन जिलों में प्रतापगढ़ की विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इस बीच प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर कई तरह की अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। आपको बता दें कि इस सीट पर राजा भैया चुनाव लड़ रहे हैं और समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ गुलशन यादव को उतारा है। 

प्रतापगढ: यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी है। मतदान शुरू होते ही प्रतापगढ़ से अनियमितताओं की खबर आना शुरू हो गई है। पहले सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के ऊपर हमले की बात सामने आई। इसके बाद  कुंडा विधान सभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग कराए जाने का मामला सामने आ रहा है। 

यूपी विधानसभा चुनावों में पांचवें चरण की वोटिंग चल रही है। इन जिलों में प्रतापगढ़ की विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। इस बीच प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर मतदान को लेकर कई तरह की अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। आपको बता दें कि इस सीट पर राजा भैया चुनाव लड़ रहे हैं और समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ गुलशन यादव को उतारा है। 

Latest Videos

अब समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल कुंडा विधान सभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग करा रही है। एसपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। 

पार्टी ने इस संबंध में चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। एसपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा कुंडा-246 के बूथ संख्या 367, 368 पर जनसत्ता दल के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं और मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं।

मामले में डीएम ने दी सफाई
समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए आरोपों पर प्रतापगढ़ डीएम की सफाई सामने आई है। डीएम ने ट्वीट कर कहा, "सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष एवं Quick Response Team (QRT) द्वारा सम्बंधित क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण एवं निरिक्षण किया जा रहा है. शिकायत तथ्यहीन पाई गई। प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान हेतु प्रतिबद्ध है। 

एसपी की तरफ से बताया गया है कि प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद, समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती, बनेमाउ, सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर, समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्तादल के दबंगो द्वारा बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar