
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) गठबंधन की ओर से तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। जारी किए गए प्रत्याशियों में सुनील अर्कवंशी, मनोज कुमार राजवंशी, ललिता हरेंद्र का नाम शामिल है।
जारी की गई सूची के अनुसार हरदोई संडीला से सुनील अर्कवंशी, सीतापुर मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, बहराइच बलहा से ललिता हरेंद्र को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी के साथ बताया गया कि समाजवादी पार्टी गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
सपा ने गुरुवार को जारी की थी 56 उम्मीदवारों की लिस्ट
आपको बता दें कि सपा ने बीते दिन गुरुवार को ही 56 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जारी की गई इस तीसरी लिस्ट में लखीमपुर, हरदोई, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया समेत 56 विधानसभाओं से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था। जारी की गई इस लिस्ट में 9 मुस्लिम और 10 एससी चेहरे शामिल थे।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरु होगा। सात चरण में होने वाले चुनाव के बाद परिणाम 10 मार्च को आएगा। चुनाव को लेकर लगातार सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के साथ ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुभासपा की ओऱ से भी यह लिस्ट जारी की गयी है। लिस्ट के अनुसार सुभासपा और सपा गठबंधन ने यह तीन उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनाई है। जिसके बाद इनका नाम जारी किया गया है। गठबंधन जल्द ही अन्य उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी करेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।