तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा यूपी चुनाव, अखिलेश-शिवपाल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 19 जिलों की 59 सीटों पर चुनाव होगा। 20 फरवरी को होने वाले मतदान में कई दिग्गजों की साख दांव पर होगी। इस चरण के चुनाव को बड़ी चुनौती माना जा रहा है। इसका कारण है इस बार ज्यादा जनपदों में चुनाव होना है। 

लखनऊ: यूपी चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी जारी है। तीसरे चरण में 16 जिले की 59 सीटों पर चुनाव होगा। तीसरे चरण के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा। इसको लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं। तीसरे चरण की चुनौती को इसलिए भी बड़ा माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान दोनों चरणों के मुकाबले ज्यादा जिलो में चुनाव होना है। 

अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदलेखंड में होगा चुनाव 
तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 5 जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि अवध क्षेत्र में 6 जिलों कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा की 27 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में कुल 2 करोड़, 15 लाख, 75 हजार 430 मतदाता हैं। इसमें 1,16,12,010 पुरुष औऱ 99,62,324 महिला मतदाता और 1,096 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 

Latest Videos

दांव पर दिग्गजों की साख 
तीसरे चरण में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ही नहीं योगी सरकार के कई मंत्रियों की साथ भी दांव पर लगी है। अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी करहल सीट से ही चुनावी मैदान में हैं। जबकि कानपुर की महाराजपुर सीट से मंत्री सतीश महाना की साथ भी इसी चरण में दांव पर लगी है। तीसरे चरण में ही बसपा का ब्राह्मण चेहरा रहे रामवीर उपाध्याय की किस्मत भी सादाबाद सीट से भाजपा के टिकट पर दांव पर लगी है। जबकि फर्रूखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की किस्मत का फैसला भी इसी चरण के चुनाव में होना है। कन्नौज की सुरक्षित सीट से आईपीएस की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रहे असीम अरुण का फैसला भी इसी चरण में होना है। जबकि सिरसागंज सीट से मुलायम के समधी हरिओम यादव भी बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कानपुर के किदवई नगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर भी चुनावी मैदान में हैं। सीसामऊ सीट से हाजी इरफान सोलंकी की हैट्रिक का फैसला भी तीसरे चऱण के चुनाव में ही होना है। 

2017 में बीजेपी को मिली थी 49 सीटें 
अखिलेश यादव के सत्ता में वापसी के लिए तीसरे चरण का चुनाव अहम है। 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को यहां 8 सीटें ही मिली थी। जबकि भाजपा को उस दौरान 49 सीटें हासिल हुई थीं। यहां कांग्रेस और बसपा को सिर्फ 1-1 सीट पर ही संतोष करना पड़ा था। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव मतदान में विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव की स्थिति तनावपूर्ण

मैनपुरी में मंगलवार को अमित शाह समेत तीन बड़े नेता करेंगे जनसभाएं

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज आ सकते हैं जेल से बाहर!

जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस और जनता के बीच में दूरियां बढ़ी, यूपी चुनाव में नहीं टिकेगा सपा-रालोद गठबंधन

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh