यूपी चुनाव 3rd फेजः 16 जिला-59 सीट, अखिलेश-शिवपाल से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक की किस्मत दांव पर

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर चुनाव होना है। तीसरे चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल से लेकर कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। तीसरे चरण का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। तीसरे चरण में सभी की निगाहे करहल सीट पर लगी हैं। 

गौरव शुक्ला

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार 18 फरवरी की शाम को छह बजे प्रचार थम जाएगा। यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण में दोनों चरणों के मुकाबले ज्यादा जिलों में चुनाव होना है। 

Latest Videos

16 जिलों में होगा चुनाव - तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 5 जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि अवध क्षेत्र में 6 जिलों कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा की 27 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं बुंदेलखंड में 5 जिलों में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

1. मैनपुरी
2. एटा
3. कासगंज
4. हाथरस
5. फिरोजाबाद
6. कानपुर
7. कानपुर देहात 
8. कन्नौज
9. फर्रुखाबाद
10. इटावा
11. औरैया
12. जालौन
13. महोबा
14. हमीरपुर
15. झांसी
16. ललितपुर

इन 59 सीटों पर होगा मतदान - तीसरे चरण में हाथरस (सु), सादाबाद, सिकंदरा राऊ, टूंडला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर में मतदान होगा। पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु), करहल, कायमगंज (सु), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु), रसूलाबाद (सु), अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई (सु), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा और चरखारी में मतदान होना। 

 

तीसरे चरण की इन 59 सीटों पर 2017 विधानसभा चुनाव 
बीजेपी गठबंधन- 49 सीट
समाजवादी पार्टी- 8 सीट
कांग्रेस- 1 सीट  
बहुजन समाज पार्टी- 1 सीट

दांव पर इन दिग्गजों की साख - तीसरे चरण में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ही नहीं, योगी सरकार के कई मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी करहल सीट से ही चुनावी मैदान में हैं। जबकि कानपुर की महाराजपुर सीट से मंत्री सतीश महाना किस्मत आजमा रहे हैं। बसपा का ब्राह्मण चेहरा रहे रामवीर उपाध्याय की किस्मत भी सादाबाद सीट से भाजपा के टिकट पर दांव पर लगी है। फर्रूखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की किस्मत का फैसला भी इसी चरण के चुनाव में होना है। कन्नौज की सुरक्षित सीट से आईपीएस की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ रहे असीम अरुण का फैसला भी इसी चरण में होना है। जबकि सिरसागंज सीट से मुलायम के समधी हरिओम यादव भी बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कानपुर के किदवई नगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय कपूर भी चुनावी मैदान में हैं। सीसामऊ सीट से हाजी इरफान सोलंकी की हैट्रिक का फैसला भी तीसरे चऱण के चुनाव में ही होना है। 

1- अखिलेश यादव (करहल)
2- शिवपाल यादव (जसवंत नगर)
3- एसपी सिंह बघेल (करहल) 
4- सतीश महाना (कानपुर की महाराजपुर सीट)
5- सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद (फर्रूखाबाद) 
6- असीम अरुण (कन्नौज)
7- बीजेपी से मुलायम के समधी हरिओम यादव (सिरसा) 
8- अजय कपूर (किदवई नगर)

2 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे फैसला - तीसरे चरण में कुल 2 करोड़, 15 लाख, 75 हजार 430 मतदाता हैं। इसमें 1,16,12,010 पुरुष औऱ 99,62,324 महिला मतदाता और 1,096 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 

2017 में नहीं चला था सपा का जादू  - तीसरे चरण के चुनाव में 30 सीटें ऐसी हैं जो कि यादव बाहुल्य हैं। यह सीटें फिरोजाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, एटा आदि जिलों में आती हैं। हालांकि 2017 के चुनाव में इन 30 सीटों में से सपा सिर्फ 6 सीटें ही जीत पाई थी। जिसके बाद 2022 के चुनाव में देखना होगा कि यहां योगी मैजिक चलता है समाजवादी पार्टी मजबूत होती है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

यूपी चुनाव: राकेश टिकैत बोले- डिजिटल हो गन्ने का भुगतान, किसान जब घर पहुंचे तो खाते में पैसा पहुंच जाना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts